दमोह,
दमोह से ब्यूरो रिपोर्ट,
11/मार्च/2021,
दमोह स्टार इलेवन क्लब दमोह और डेंजर क्लब दमोह ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
स्थानीय गवर्मेन्ट ग्राउंड पर स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्व. श्रीराम भुतयानी की स्मृति में चल रहे संभागीय टेनिस बॉल टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल का पहला मैच डेंजर क्लब दमोह एवं झम क्लब के मध्य खेला गया. जिसमें डेंजर क्लब ने 7 विकेट से जीत हासिल की. मैच में शानदार प्रदर्शन करने अंशु को मैन ऑफ द मैच के रूप में क्रिकेट बैट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. दूसरा मैच स्टार एलेवन क्लब दमोह और एस आर टी क्लब दमोह के मध्य खेला गया. जिसमें स्टार एलेवन क्लब ने 124 रन से जीत हासिल की. करण को शानदार 75 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया. टूर्नामेंट आयोजक वसीम राजा ने बताया कि गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच स्टार एलेवन क्लब दमोह विरुद्ध एन एस क्लब हटा, दूसरा मैच डेंजर क्लब दमोह और गुरु क्लब दमोह के मध्य खेला जाएगा. आज के मैच में अंपायर शफीक कुरैशी, अभिषेक गुप्ता,मंज़ूर अहमद, स्कोरर, अभिषेक रैकवार, कमेंट्रेटर, डॉ शमीम, सत्यम यादव रहे. विशेष सहयोगी सोनू भुतयानी, दिलप असाटी फारूक खान,पवन दुबे,राकेश दुबे, आकाश सेन,आदि रहे.