Breaking News

दि. 23.11.19 को गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस में एसी कोच कंडक्टर विजय चौधरी रतलाम मंडल को डयूटी के दौरान ए1 कोच में बर्थ संख्या 12 पर दो लावारिस बैग की जानकारी बर्थ संख्या 11 द्वारा दी गई। कुछ समय इंतज़ार के बाद भी जब कोई पैसेंजर बैग लेने नही आया तो rpf स्टाफ के द्वारा उस बैग को कुछ यात्रियों की उपस्थिति में खोलकर देखा गया । चेक करने पर उसमें नगद, सोने के आभूषण एवं अन्य सामान मिले। बैग में छोटे बच्चों के कपड़े भी थे। चेकजिंग स्टाफ द्वारा a1 एवम a2 कोच में छोटे बसहो के साथ यात्रा कर रहे यात्री को ढूंढने पर a2 में पता चला कि उनका दो बैग कम है। उक्त यात्री की पूरी जानकारी लेकर एवम जांच कर एवम RPF द्वारा पंचनामा बनाकर बैग यात्री को सुपूर्द किया गया।

दि. 23.11.19 को गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस में एसी कोच कंडक्टर श्री विजय चौधरी रतलाम मंडल को डयूटी के दौरान ए1 कोच में बर्थ संख्या 12 पर दो लावारिस बैग की जानकारी बर्थ संख्या 11 द्वारा दी गई। कुछ समय इंतज़ार के बाद भी जब कोई पैसेंजर बैग लेने नही आया तो rpf स्टाफ के द्वारा उस बैग को कुछ यात्रियों की उपस्थिति में खोलकर देखा गया । ल चेक करने पर उसमें नगद, सोने के आभूषण एवं अन्य सामान मिले। बैग में छोटे बच्चों के कपड़े भी थे। चेकजिंग स्टाफ द्वारा a1 एवम a2 कोच में छोटे बसहो के साथ यात्रा कर रहे यात्री को ढूंढने पर a2 में पता चला कि उनका दो बैग कम है। उक्त यात्री की पूरी जानकारी लेकर एवम जांच कर एवम RPF द्वारा पंचनामा बनाकर बैग यात्री को सुपूर्द किया गया।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …