दमोह,
ब्यूरो चीफ- समीर खान,
27/फरवरी/2021,
दमोह.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 फरवरी को 3 बजे दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में 100 रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया मिंटो हाल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केंद्रों पर उपस्थित लाभार्थियों से संवाद भी किया. दमोह में भी अस्पताल चौराहे के समीप रेड क्रॉस सोसाइटी की बिल्डिंग में दीनदयाल रसोई का संचालन गुरुकुल शिक्षा एवं सांस्कृतिक समिति दमोह द्वारा किया जाएगा इसका शुभारंभ भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल तरीके से किया.रसोई केंद्र में सोमवार से शनिवार तक 10 रूपये प्रति थाली भोजन दिया जाएगा। भोजन वितरण सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। रसोई केंद्र की स्थापना, जिला अस्पताल के पास रेड क्रॉस सोसाइटी की बिल्डिंग मैं की गई है। योजना से शहर के गरीब लोगों के साथ ही गांवों से मजदूरी के लिए शहर आने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे। दीनदयाल रसोई की थाली में रोटी, मौसमी सब्जी, दाल एवं चावल दिया जायेगा.इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला पूर्व नगर अध्यक्ष, ब्रज गर्ग गोपाल पटेल अनुपम सोनी संजय गौतम ,चंदू उपाध्याय,प्रीतम चौकसे , पप्पू असाटी ,मंजू मिश्रा, अमन राय ,पन्ना लाल जी,सहित बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नेता मोंटी रैकवार ने किया.
दमोह,
ब्यूरो चीफ- समीर खान,
27/फरवरी/2021,
दमोह.हॉकी मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हॉकी दमोह के तत्वधान में सीनियर महिला अंतर जिला हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. अजय लाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, नगर पंचायत पथरिया अध्यक्ष कृष्णा लक्ष्मण सिंह, कांग्रेस नेत्री रजनी ठाकुर, भाजपा नेत्री कविता राय और खेल अधिकारी सुनीता यादव उपस्थित रही. शुक्रवार को मैच रायसेन और मंदसौर के बीच खेला गया. जो बराबर रहा. यह मैच 27 फरवरी को सुबह 8 बजे से खेला जाएगा. उदघाटन समारोह में डॉ अजय लाल ने कहा कि बेटियां देश की शान है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और खेलों के लिए हर संभव मदद करने को हमेशा तैयार है. वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा कि प्रदेश भर से आई महिला हॉकी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. इसी दौरान मंदसौर टीम की सदस्य अन्तरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीलू दाहिया का अतिथियों ने सम्मान किया. वहीं वरिष्ठ खिलाड़ी आर आर खुशाल, गणेश शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर का समिति की ओर से सम्मान किया गया. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत हॉकी दमोह की ओर से हरीशंकर यादव, राजेश सालोमन,उमेश यादव, राजीव खोसला, फैयाज खान, सरोज सिंह, विकास जैन, डुडु तरुण नामदेव, विवियन राम, श्याम यादव, फिरोज खान, किशन सिंह अमित ठाकुर ने किया. कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सेन और आभार प्रदर्शन बी डी शर्मा ने किया. मध्यप्रदेश हॉकी के सचिव लोक बहादुर ने बताया कि 27 फरवरी को सुबह 8 बजे मंदसौर और रायसेन के बीच दोपहर 12 कटनी और सिवनी के बीच दोपहर 2 बजे इंदौर और देवास के बीच दोपहर 3.30 बजे से दमोह और होशंगाबाद के बीच दमोह स्टेडियम के एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट समिति ने दर्शकों से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है.