देवास,
08/मार्च/2021,
देवास अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति के तत्वधान में सिविल लाइन थाना देवास में समस्त महिला पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया समिति समन्वयक सैयद अरशद ने कहा कि महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण हो गया है उसी कड़ी में महिला पुलिस कर्मियों को विशेष रुप से कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दिया गया है क्यों हमेशा अपना दायित्व निभाया है सभी महिला पुलिसकर्मी उसके लिए बधाई के पात्र हैं महिलाओं का सम्मान सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह जी से करवाया है वहीं पर मौजूद श्रीमती मीनू भाटिया सुश्री रुकमणी परमार सुश्री अर्चना शर्मा दूसरी अंकिता सिंह श्री राकेश नागर श्री राजेश बारिया अप्पा सुश्री हर्षिता पवार श्री दिलीप जी अग्रवाल सुश्री शबाना जी एडवोकेट आदि उपस्थित सभी को प्रमाण पत्र शील्ड आदि से सम्मान किया गया वहीं थाना प्रभारी महोदय ने कहां की नारी देश की शक्ति है हमें उन पर गर्व है और हमेशा नारी का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है