नगर में बन रहे आयुष्मान भारत योजना के कार्ड,

पिपलोदा,

21/05/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,


पिपलोदा नगर में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा गरीब वर्ग के लोगो के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है जिसके अंतर्गत सादलपुरा वार्ड क्रमांक 02 बागरी मौहल्ला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर परिषद के कर्मचारी बलराम मिश्रा, बी एल धनगर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा देवड़ा, बबली गुजराती(मिनी) के साथ ही फूलन देवी चंद्रवंशी के सहयोग से 80 व्यक्तियों के कार्ड बनाये गए।। मिश्रा ने बताया कि शाशन के निर्देश अनुसार सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाना है।आगे भी सभी वार्डो में केम्प लगायें जाएंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …