नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई, असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त,

रतलाम,

08/Jun/2022,

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य मंगलवार को किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के लिए प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा की गई । इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गेहलोत, एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावद भी मौजूद थे अभ्यर्थिता से नाम वापसी 10 जून शुक्रवार अपराह्न 3:00 बजे तक हो सकेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक पश्चात इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए संवीक्षा उपरांत नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति इस प्रकार रही-  कुल आवेदित फार्म 130, कुल स्वीकृत फार्म 127, अस्वीकृत फार्म 3 इनमें एक फॉर्म निरस्त तथा दो फार्म एक ही नाम से अधिक आवेदन होने के कारण विचाराधीन नहीं होने से अस्वीकृत हुए। संवीक्षा उपरांत वार्ड क्रमांक 1 के लिए 9, वार्ड क्रमांक 2 के लिए 10, वार्ड क्रमांक 3 के लिए 9, वार्ड क्रमांक 4 के लिए 6, वार्ड क्रमांक 5 के लिए 8, वार्ड क्रमांक 6 के लिए 9, वार्ड क्रमांक 7 के लिए 7, वार्ड क्रमांक 8 के लिए 6, वार्ड क्रमांक 9 के लिए 5, वार्ड क्रमांक 10 के लिए 7, वार्ड क्रमांक 11 के लिए 9, वार्ड क्रमांक 12 के लिए 12, वार्ड क्रमांक 13 के लिए 13, वार्ड क्रमांक 14 के लिए 5, वार्ड क्रमांक 15 के लिए 7 एवं वार्ड क्रमांक 16 के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र वैध पाये गए हैं,

रतलाम,

08/Jun/2022,

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने तथा कानून एवं व्यवस्था सुदजृढ बनाए रखने, चुनाव के पूर्व तथा चुनाव के दौरान असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए यथासमय आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं वल्नरेबल मेपिंग कार्य तत्काल तीन दिवस में पूर्ण करने हेतु विकासखण्ड रतलाम एवं सैलाना परियोजना अधिकारी सुश्री अर्चना माहोर, उपयंत्री सुश्री पद्मिनी रावत तथा परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोत को सेक्टर आफिसर (झोनल मजिस्ट्रेट) नियुक्त किया है,

 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …