रतलाम,
09/May/2021,
रतलाम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पिपलौदा जिला रतलाम के कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान से जुड़कर ग्राम सोहनगढ़ के कोरोना वॉलेंटियर्स एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के खेतो से कृषकों ने 2200 से अधिक तरबूज एकत्रित कर सेवा भारती रतलाम को प्रदान किये गए, तरबूज कोरोना से पीड़ित ऐसे मरीज जो कि होम कवारेंटाईन या आइसोलेशन में हैं जिनको नियमित भोजन वितरण किया जा रहा है उन्हें भोजन पैकेट के साथ तरबूज पहुंचाए जाएगा । इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय सेवा भारती के योगेश जी जाट तथा सोहनगढ़ ग्राम के युवा उपस्थित रहे।