Breaking News

नि:शुल्क 2200 से अधिक तरबूज भेजे गए ग्राम सोहनगढ़ से सेवाभारती रतलाम नियमित रूप से वितरित होने वाले भोजन के साथ कोरोना मरीजों को दिया जायेगा तरबूज,

रतलाम,

09/May/2021, 

रतलाम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पिपलौदा जिला रतलाम के कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान से जुड़कर ग्राम सोहनगढ़ के कोरोना वॉलेंटियर्स एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के खेतो से कृषकों ने 2200 से अधिक तरबूज एकत्रित कर सेवा भारती रतलाम को प्रदान किये गए, तरबूज कोरोना से पीड़ित ऐसे मरीज जो कि होम कवारेंटाईन या आइसोलेशन में हैं जिनको नियमित भोजन वितरण किया जा रहा है उन्हें भोजन पैकेट के साथ तरबूज पहुंचाए जाएगा । इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय सेवा भारती के योगेश जी जाट तथा सोहनगढ़ ग्राम के युवा उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …