Breaking News

पश्चिम रेलवे द्वारा एक और पार्सल विशेष ट्रेन की दो सेवाऍं करम्बेली और न्यू गुवाहाटी के बीच चलाने का निर्णय,खुशियों की दास्तां- जनपद पंचायत पिपलोदा मैं मनरेगा कार्यों से 3000 से ज्यादा श्रमिकों को मिल रहा रोजगार,

पश्चिम रेलवे द्वारा एक और पार्सल विशेष ट्रेन की दो सेवाऍं करम्बेली और न्यू गुवाहाटी के बीच चलाने का निर्णय

पश्चिम रेलवे ने कोविड19 के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 2 सेवाओं वाली एक और पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह पार्सल स्पेशल ट्रेन गुजरात के वापी के पास करम्बेली गुड्स टर्मिनल और नई गुवाहाटी के बीच चलेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 00965 करम्बेली – नई गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन 27 मई, 2020 को 18.00 बजे करम्बेली से रवाना होगी और 29 मई, 2020 को 19.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00966 न्यू गुवाहाटी – करम्बेली पार्सल स्पेशल ट्रेन नई गुवाहाटी से 30 मई, 2020 को सुबह 10 बजे रवाना होगी और 1 जून, 2020 को 11.30 बजे करम्बेली पहुंचेगी। यह ट्रेन भेस्तान, भुसावल जंक्शन, अकोला, वर्धा, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, चांडिल जंक्शन, अंडाल जंक्शन, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

खुशियों की दास्तां-
जनपद पंचायत पिपलोदा मैं मनरेगा कार्यों से 3000 से ज्यादा श्रमिकों को मिल रहा रोजगार

रतलाम 26 मई 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में बाहर से लौटकर आए श्रमिकों को रोजगार देने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर व्यापक पहल की गई है। जिले की जनपद पंचायत पिपलोदा क्षेत्र में मनरेगा कार्यों से 3381 श्रमिकों को अपने गांव में ही रोजगार मिल रहा है, इससे श्रमिक खुश हैं उनको बाहर से लौट कर आते ही आजीविका के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा है और अपने गांव में काम मिल गया है।
जनपद सीईओ सुश्री अल्फिया खान ने बताया कि जनपद पंचायत पिपलोदा की 52 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना में काम संचालित किए जा रहे हैं। इसके तहत 2637.41 लाख रूपए लागत के 692 कार्य जारी हैं। इनमें अधिकतर कार्य जल संवर्धन तथा जल संरक्षण के हैं। इनमें तालाब मरम्मत, स्टॉप डेम मरम्मत, कंटूर ट्रेंच इत्यादि कार्य सम्मिलित हैं।
पिपलोदा की ग्राम पंचायत रिछा देवड़ा में मनरेगा के तहत संचालित कार्य से गांव के समरथ, श्यामूबाई, मांगूसिंह जैसे अनेक श्रमिकों को रोजगार कार्य मिला है। ये श्रमिक अन्य स्थानों पर लाकडाउन में फंसे थे, अब लौट कर अपने गांव आए हैं तो आते से ही इनको रोजगार कार्य मिल गया। सभी श्रमिक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पूरे प्रदेश में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए विशेष पहल के साथ मनरेगा योजना में कार्य खुलवाए हैं।

Check Also

अधिकारियों के समस्त अवकाश आगामी आदेश तक प्रतिबंधित

🔊 Listen to this अधिकारियों के समस्त अवकाश आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रतलाम- दीपावली पर्व …