पिपलौदा,
22/मई/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा- पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की बिक्री ,जुआ अवैध हथियार मादक पदार्थ की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है।ओर लगातार अवैध शराब के खिलाफ धरपकड़ जारी है। पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व जावरा अनुभाग एस.डी.ओ.पी
रविंद्र कुमार बिडवाल के निर्देश में दिनांक 21-05-2021 मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल से राजस्थान की ओर से अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पर मय फोर्स के निपानिया फंटा चेक पोस्ट सुखेड़ा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल वाले व्यक्ति को रोका जिसने अपना नाम विनोद पिता शांति लाल खारोल उम्र 21 साल निवासी अयाना का बताया। आरोपी विनोद कुमार पिता शांति लाल खारोल से मोटरसाइकिल पर बंधी प्लास्टिक की पीली कैन की तलाशी ली गई । तलाशी में 72 क्वार्टर अंग्रेजी शराब तथा 216 क्वार्टर प्रिंस देसी शराब कुल 288 क्वार्टर शराब जिसकी कीमत लगभग 51840 ब्लॉक लेटर की विधिवत रूप से जप्त की गई। पूछताछ में अवैध शराब राजस्थान की तरफ से लाना बताया गया ।उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना पिपलोदा पर अपराध क्रमांक 148 /2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है जिसकी विवेचना जारी है ।थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई, उपनिरीक्षक-रघुवीर सिंह जोशी, आरक्षक-पवन जाट,कमलेश वूनकर,दिनेश, सैनिक-अशोक कुमावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।