Breaking News

पिपलोदा में आया हिट एंड रन का मामला।

पिपलोदा,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

09/अगस्त/2021

पिपलौदा थाने में हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। इसमें जनपद पंचायत में पदस्थ खंड विस्तार अधिकारी (बीडीओ) को आरोपी बनाया गयाहै। दुर्घटना में 2 व्यक्ति घायल हो गए। मामले में पुलिस ने तेज गति से वाहन चला कर दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के अभाव में अभी कोई कार्यवाही लंबित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत में खंड विस्तार अधिकारी अंकिता अलावा के निजी वाहन से शुक्रवार को दोपहर लगभग पौने चार बजे सैलाना-पिपलौदा टू लेन मार्ग पर दुर्घटना हो गई। इसमें दीनपालसिंह तथा राजेश भील को गंभीर चोंट आई है। जांचकर्ता प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी ने बताया कि रविवार को दोपहर में मनदीप सिंह पिता दीनपालसिंह ने नामजद रिपोर्ट करवाई कि वाहन क्रमांक एमपी09 डब्लूडी3219 जिसे अंकिता अलावा चला रही थी, सैलाना पिपलौदा रोड स्थित उनके खेत के बाहर फरियादी के पिता दीनपालसिंह तथा खेत पर काम करने वाले राजेश को टक्कर मार कर चली गई। इसमें दीनपालसिंह को सिर तथा पैर में चोंट आई है तथा राजेश को भी हाथ तथा पैर में चोंट आई है। फरियादी मनदीपसिंह के अनुसार उसके पिता के सिर में 6 तथा पैर में 4 टांके आए हैं।
आरोपी बीडीओ अंकिता अलावा के अनुसार वह वैक्सिनेशन के लिए रतलाम जा रही थी, वाहन उनके पति चला रहे थे। एक नाबालिग लड़का मोटरसाईकल से खेत से निकला तथा उनके वाहन से टकरा गया। पीछे बैठे व्यक्ति को चोंट आई है। मामले में प्रकरण दर्ज होने की जानकारी उनको नहीं है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …