पिपलौदा,
ज़ियाउद्दीन कुरेशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा – तहसील के संयुक्त कर्मचारी मोर्चा द्वारा शिक्षा विभाग की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अध्यापकों की छठे वेतनमान की अंतिम किस्त का भुगतान,शिक्षा विभाग की विभिन्न परामर्शदाता समितियों में जिला अध्यक्ष तहसील एवं ब्लाक पदाधिकारियों को सम्मिलित किए जाने,सातवें वेतन आयोग के अनुसार अंतर की राशि भुगतान करने आदि मांग की गई। ज्ञापन का वाचन शासकीय अध्यापक संगठन मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह सोलंकी द्वारा किया गया इस अवसर पर संभाग उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पवन पटवा, विनोद कुमार जैन, अजाक्स के जिला महासचिव अंबाराम बोस,राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष पूनम चंद बोस, आजाद अध्यापक संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद जगदेव,राज्य अध्यापक संघ के रामदयाल आंजना, विजेंद्र सिंह राणावत,अमरूलाल सोलंकी,विजेंद्र सिंह राठौर,विनोद गुजराती,हरदेश राठौर,राजेश गुजराती,धूल सिंह खराड़ी आदि उपस्थित थे,