पिपलौदा,
29/May/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
कोरोना टीकाकरण को लेकर नगर व ग्रामीण युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जबसे 18 साल से अधिक उम्र वर्ग के लोगों के लिए पिपलौदा में टीकाकरण केंद्र की शुरुआत हुई है उसी दिन से युवा बड़े उत्साह के साथ यहां टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं आलम यह है कि दिनांक 22 से 24 व 27 मई को मात्र 4 दिन में 682 युवाओ ने अपना टीकाकरण करवाया नगर के युवा ऋतुराज सिंह झाला,सुमित नांदेचा,अब्दुल वहाब,अभिषेक मोगरा,विनय जैन,विपिन नांदेचा,कुलदीप सिंह,रजनीकांत मेहता,आकाश शर्मा,रवि वोरा,निमिष छाजेड़,हर्षल भट्ट,अश्विन गौड़,यस तिवारी ने बताया कि जिस दिन से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हुई उसी दिन से वेक्सीनेशन को लेकर उत्साहित था व तुरंत स्लॉट बुकिंग कर टीकाकरण करवाया व इससे हमें कोई भी दिक्कत नही हुई व टीकाकरण करवाने से हम युवाओ को ये भी पता लगा कि देश मे इसको लेकर जो भी भ्रांतियां फैलाई जा रही है वो सब झूटी है व युवाओ को स्वयं के साथ साथ अपने माता पिता को भी वेक्सीनेशन करवाना चाहिए ये उनकी व परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ योगेंद्र सिंह गामड़ ने बताया कि 22 मई को 156 व 23 मई को 166 तथा 24 मई को 160 व 27 मई को 188 रजिस्ट्रेशन व 12 ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन वाले लोगो सहित कुल 4 दिन में 682 लोगो ने टीकाकरण में भाग लिया,