पिपलौदा में तेजा दशमी को समाजजनों ने धूमधाम के साथ मनाया,

पिपलौदा,

16/Sep/2021,

पिपलौदा में नगर सहित ग्रामीण अंचल में सत्यवीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी को समाजजनों ने धूमधाम के साथ मनाया। ग्रामीण अंचलों में मंदिरों पर सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा हुई। वही नगर सहित क्षेत्र में तेजाजी के निशान का चल समारोह निकला। दोपहर में महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। मन्नत वाले लोगों ने तांतियां उतारी। पिपलौदा स्थित सत्यवीर तेजाजी मंदिर पर जात्री का आयोजन हुआ। सुबह से ही दूरदराज क्षेत्र से श्रद्धालु वीर तेजाजी के दर्शन व मन्नत के निशान चढ़ाने पहुचे। जात्री का आयोजन देर शाम तक चला। इसी प्रकार नगर के भगवान नागराज महाराज मंदिर पर भी भक्त दर्शन वंदन हेतु पहुचे। तेजादशमी पर मंदिर को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया व आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। समाजजनों द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया। कोरोना गाइडलाइन की वजह से परम्परागत निकलने वाली झांकियों का कारवाँ इस वर्ष भी नही निकल सका,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …