पिपलौदा,
6/July/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती व शहीद सुंदरलाल मोगरा की पुण्यतिथि मनाई गईं। नगर के मोगरा पार्क पर आयोजित कार्यक्रम में मुखर्जी के चित्र व शहीद मोगरा की प्रतिमा पर मालाअर्पण कर वृक्षारोपण किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा ने कहा की मुखर्जी भारत माता के महान सपूत थे उन्होंने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का हमेशा विरोध किया ठीक उसी प्रकार शहीद मोगरा भी गलत कामो का विरोध करते थे व छोटे से कार्यकर्ता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे शहीद मोगरा का डंका भोपाल में बजता था व कई काम तो मोगरा जी के नाम से ही हो जाया करते थे। पूर्व न.प.अध्यक्ष अतुल गोड़ ने बताया कि नगर में अनेक मूलभत सुविधा के लिए जन आंदोलन,आमरण अनशन करने वाले मोगरा पहले जननायक थे जिन्होंने युवा अवस्था से ही नगर के विकास को पहली प्राथमिकता दी।नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने कहा कि नगर में जब गुंडा तत्वों का आतंक था तब शहीद मोगरा ने सार्वजनिक मंच से भय मुक्त नगर बनाने का संकल्प लिया व संकल्प को पूरा करने के लिए अपने प्राणों तक कि आहुति दे दी।भाजपा नेता प्रकाश जायसवाल,हरिश प्रताप सिंह डोडिया,युवा मोर्चा महामंत्री देवेंद्र शर्मा ने भी डॉ मुखर्जी व शहीद मोगरा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री अशोक निनामा,उपाध्यक्ष भवर धनगर,कचरूलाल चौधरी,नरेंद्र जैन,कानाजी धनगर,जमुनाशंकर मीणा,महेश बोहरा,नारायण धनगर,कारूलाल डांगी,गोपाल पटेल,प्रह्लाद चौहान,मनमोहन सिंह राणा,प्रवीण सिंह,हरिओम सिंह,लोकेंद्र सिंह,नरेंद्र पटवा,लोकेश परमार,घनश्याम सिंह,सोनू व्यास,आकाश शर्मा,विकास धनगर,रवि वोरा,यस तिवारी,अभिषेक शर्मा,विक्रम देराश्री,पप्पू खारोल,चिपू राठौर,दिव्यांशु जैन आदि ने डॉ मुखर्जी के चित्र व शहीद मोगरा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पण किये। संचालन मण्डल प्रवक्ता प्रफुल जैन ने किया आभार महामंत्री दिनेश पाटिदार ने माना,