Breaking News

पुलिस चौकी हाटपिपलिया में 20 पेटी अवैध देसी शराब जप्त की, और आरोपी को लिया हिरासत में,

 

अर्जुन नेका की रिपोर्ट,

हाटपिपलिया,

पुलिस चौकी हाटपिपलिया में 20 पेटी अवैध देसी शराब जप्त की, और आरोपी को लिया हिरासत में,


रतलाम जिले के जावरा तहसील के क्षेत्र के अंतर्गत हाटपिपलिया चौकी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता जो सोमवार श्याम 6:00 बजे के करीबन मुखबिर की सूचना पर हाटपिपलिया बोरवना के कच्चे रास्ते पर, सरदार सिंह के खेत के पास नाले में छिपाकर रखी आरोपी पप्पू सिंह बोरवना के कब्जे से 20 पेटी अवैध देसी शराब जप्त कि शराब की कीमत लगभग 80 हजार रुपए को भी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया, पुलिस थाना बड़ावदा पर अपराध क्रमांक 135/2020 धारा 34 (2 ) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध होकर प्रकरण दर्ज किया गया,आरोपी पप्पू सिंह राजपूत से जप्त कि गई अवैध शराब को कहां से लाने एवं कहा देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें हाटपिपलिया चौकी प्रभारी प्रताप सिंह भदोरिया बड़ावदा थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी, लक्ष्मण खराड़ी, राहुल उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, दौलत सिंह, संग्राम सिं,ह की सराहनीय भूमिका रही,

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …