नीमच,
23/08/2022,
अजीमुल्ला खान की रिपोर्ट,
मनासा मे आरोपी मोहन लाल पिता भैरुलाल जाति भोई उम्र 55 वर्ष नि अहिल्या पुरा मनासा से 1 किलो 350 ग्राम अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट मे कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की गई। जिसमे उसके द्वारा उक्त अफीम पीरु लाल पिता शिवलाल बंजारा नि पोखरदा से 90 हजार रुपये मे लेना और जब्त अफीम घनश्याम पिता भेरु लाल जाति नायक नि अखेपुर थाना जावद को देने की जानकारी दिया है। जिस पर उक्त दोनो व्यक्तियो को भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है। गिर आरोपी मोहन लाल को आज न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसको जिला जैल नीमच मे भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.।
नीमच,
23/08/2022,
कंजार्डा वीर गुर्जर बस जो चौकड़ी से नीमच चलती है आज मार की माता के यहां खाई में उतर गई जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार चौकड़ी नीमच वीर गुर्जर बस को कोई नौसिखिया चला रहा था कि अचानक मार की माता के यहां बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है किं बस में कुछ बच्चे भी बैठे थे लेकिन किसी के कुछ नहीं हुआ सभी सुरक्षित हैं। बस बिजली के खंभे से टकरा गई लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई। जैसे ही ग्रामीणों को ख़बर लगी ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बस झोपड़ियां में खड़ी थी जिसे नौसिखिया ड्राइवर चला रहा था इस कारण बस खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने कहा कि बस मालिक इस ओर ध्यान दें ऐसे लोगों को बस में नहीं रखें जो लापरवाही करते हो। आज तो यह बस खाली थी लेकिन यात्रियों से भरी होती तो क्या होता। दो दिन बस नदी नाले उफान पर होने की वजह से कंजार्डा में ही खड़ी है।
नीमच,
23/08/2022,
सहारा इंडिया कंपनी द्वारा पिछले वर्षो से क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं में हजारों की संख्या में गरीब जमाकर्ताओं तथा छोटे छोटे निवेशकों से विभिन्न लोक लुभावनी स्कीमों के माध्यम से धनराशि एकत्र की गई तथा परिपक्वता अवधि पूर्ण होने पर अधिकतम ब्याज दिलाने का प्रलोभन भी दिया गया परंतु परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के आद भी सहारा इंडिया द्वारा संचालित सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमाकर्ताजी का अन वापस ना कर बड़ी धोखाधड़ी की जा रही है जनता ने सहारा इंडिया कंपनी से अपने खून पसीने की कमाई जमा करवाई थी परंतु विगत 5-6 वर्षों से सहारा इंडिया कंपनी द्वारा जनता की कमाई की गाड़ी पूंजी को वापस नहीं किया जा रहा है जिसके कारण जमाकर्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है देश में कानून का राज मानते हुए जनता ने इस विश्वास के साथ अपना पैसा जमा कराया था की आवश्यकता पड़ने पर वह अपने जमा पूंजी का उपयोग आज जमाकर्ताओं को अपने परिवार के मांगलिक कार्यक्रमों बच्चों की पढ़ाई बीमारी इत्यादि कई कार्यों के लिए अपनी जमा पूंजी की आवश्यकता है।