रतलाम,
26/Mar/2022,
हमारी किस्मत राजस्थान व छतीसगढ़ के कर्मचारियों जैसी कहा कि हमे बिना सड़क पर उतरे मध्यप्रदेश सरकार हमारा हक़ दे दे। उक्त पीड़ा बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा म.प्र.के समस्त संघठनो प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश सरवाड़ व रजनीश चौहान एवं रतलाम जिला प्रमुख में मुनीन्द्र दुबे , गोपाल बोरिया , नरेंद्र कुमार टांक , शैतान सिंह राठौर व मोहम्मद यूनुस ज़िन्दरान व संयुक्त मोर्चा अधिकारियों ने सयुक्त रूप से बताया कि आगामी 27 मार्च रविवार को दोपहर 2 बजे बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में जिले भर के पेंशन विहीन कर्मचारी, अध्यापक, शिक्षक एकत्रित होकर एक रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय रतलाम जाएंगे व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन देंगे महारैलियों का आयोजन इसी दिन पूरे प्रदेश में होने जा रहा है। इस ज्ञापन से भी बात नही बनी तो आगामी 3 अप्रैल को हजारो की संख्या में प्रत्येक जिले से अध्यापक व पेंशन विहीन कर्मचारी भोपाल जाने पर मजबूर होंगे मोर्चे में शामिल समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में बताया कि राज्य शासन को अविलम्ब प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू करना चाहिए। जिससे कि लोकतंत्र व न्याय व्यवस्था मजबूत हो। क्योकि पुरानी पेंशन हर कर्मचारी का अधिकार है। जिस तरह राजस्थान व छतीसगढ़ सरकार ने बिना मांगे वहा के कर्मचारी अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया उसी तरह शिवराज सरकार को कर्मचारी आंदोलन रहित नीति के तहत कर्मचारी कल्याण हेतु कदम आगे बढाना चाहिए,
लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसे कोई भी आसार नही दिख रहे है। इसलिए मजबूर होकर हमे सड़को पर उतरना पड़ रहा है
रतलाम ओल्ड पेंशन मुहिम में शामिल होने वाले प्रमुख संगठन 27 मार्च की रैली को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से आलोक कोठारी, हरीश भिंडवाल,संदीप साल्वी, नाहरसिंह डोडियार ,गोपाल टांक,अशोक सोनावा, मनोज यादव , महेंद्र त्रिवेदी , मुकेश कैथवास ,चरणसिंह चंद्रावत,देवीलाल यादव,किरण पाटीदार, मौसमी अरोरा, ज्योति चंडालिया, भावना पुरोहित, मुस्तकीम सिद्दीकी, मनोज यादव, फणजी भाबर, रमेश मईडां , नाथू कटारा,कालू सिंह कटारा जीवन भगोरा, संजय जैन, तेज सिंह डिंडोर आरिफ पठान ,प्रभात शर्मा, ज्योति प्रकाश पुरोहित, मुकेश राठौर, जुहू डामर, ,सहित अनेक साथियो ने अपील,
रतलाम,पिपलौदा,आलोट, जावरा,सैलाना और बाजना सहित अनेक स्थानों से पेंशन विहीन साथी शामिल होंगे,