पौधरोपण अभियान में 300 पौधे लगाए गए,

रतलाम,

16 जुलाई 2021,

कलेक्ट्रेट परिसर रतलाम में जिला प्रशासन के सहयोग से रोबिन हुड आर्मी सामाजिक संस्था द्वारा पौधरोपण किया गया। अर्बन फॉरेस्ट की तर्ज पर मियावाकी तकनीक द्वारा यह वृक्षारोपण किया गया, जिसके अंतर्गत 1000 वर्ग फीट के क्षेत्र में 18 प्रकार के 300 पौधे लगाए गए। पौधरोपण अभियान में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एडीएम जमुना भिडे, शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत,डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले एवं सुश्री कृतिका भीमवत, तहसीलदार गोपाल सोनी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। संस्था के सिटी रिप्रेजेंटेटिव जय अनूप तलेरा, समन्वयक यश मित्तल रहे एवं  संस्था के कार्यकर्ता नयन, तनु, ध्रुव, अनिमेष, विराग, वंशिता, तनीषा, खुशी, प्रियांशी, सौम्य, चेतना, श्रद्धा, रिदम, मृदुल, लखन, अंकित आदि ने अपना सहयोग दिया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …