बड़ौदा तहसील के बत्तीसा क्षेत्र में तेज हवा के साथ गिरा पानी कल हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आयी,

बड़ौदा,

14/Jun/2021,

श्यामसुंदर आकोदिया की रिपोर्ट, 

बड़ौदा तहसील क्षेत्र में कल अचानक दोपहर को तेज हवा के साथ पानी बरसा जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है। बढते हुए तापमान की वजह से उमस बढ़ गई थी, जी हां हम आपको बता दें कि अभी वर्तमान में बिजली विभाग मेंटिनेंस के नाम पर परमिशन ले रखी हैं का नाम लेकर बिजली काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और जिस दिन थोड़ी सी हवा चल जाए तो समझ लो पूरी 24 घण्टे के लिए बिजली काट दी की जाती हैं,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …