बाढ़ पीड़ितों का प्रधानमंत्री आवास में नाम जुड़वाने के लिए दिया धरना। शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करके दिया ज्ञापन।

श्योपुर,

27/12/2022,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

श्योपुर अगस्त 2021 में आई बाढ़ से प्रभावित हुए बत्तीसा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ौदा तहसील कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार, बड़ौदा रेखा कुशवाहा को ज्ञापन दिया । इस दौरान धरना दे रहे बाढ़ पीड़ितों ने शासन -प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अगस्त 2021 को अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से जिले के समस्त किसान व आमजन प्रभावित हुए हैं तथा हजारों की संख्या में आवास मकान क्षतिग्रस्त हुए जिस कारण क्षेत्र के लोग बेघर हो गए जिनको बाढ़ आपदा (आरबीसी) के अंतर्गत 95 हजार की सहायता राशि प्राप्त हुई है ऐसे से बाढ़ प्रभावित व अन्य प्रभावितों को जिले के अधिकारियों द्वारा मनमाने व गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना से अपात्र घोषित कर सूची से नाम हटा दिया गया है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों का प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम नहीं जोड़ा गया व उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) बाढ़ पीड़ितों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, आंदोलन, भूख हड़ताल आदि को विवश होगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित शासन – प्रशासन का होगा मौके पर बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …