श्योपुर,
15/Jun/2021,
रामस्वरूप गुर्जर,
भारतिय किसान यूनियन(चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षैत्र में लगभग सभी ट्यूबवेल कनेक्शन पर मनमर्जी से लोड बढाकर अधिक एचपी के बिल प्रदाय किए जा रहे हैं बिजली बिलों में संशोधन किया जाए तत्पश्चात बिजली बिलों की वसूली की जाए व किसान द्वारा जमा कर दिए गए अधिक हॉर्सपावर के बिलों की राशि को आगामी बिलो की राशि में समायोजित किया जाए । कोरोना के संकट काल में आम आदमी व दुकानदारों की कमर टूट चुकी है लोकडाउन के पश्चात बकाया बिलों के नाम पर बिलो को जमा करने के लिए दबाव बनाने के लिए घरों व दुकानों के कूलर पंखे फ्रिज जेसे सामानों को उठाया जा रहा है इस को तत्काल रोका जाए व दुकानदारों व आम उपभोक्ताओं को राहत दी जाए ।धान की फसल में बिजली की खपत अत्यधिक बढ़ जाती हैं इसके अंतर्गत विभिन्न सब स्टेशनों पर लोड को नियंत्रित करने के लिए तत्परता से कार्य किया जाएं । क्षेत्र में स्वीकृत सबस्टेशनों का कार्य प्रारंभ किया जाए । बिजली कंपनी से संबंधित क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर ज्ञापन देकर समस्या समाधान करवाने का कार्य किया जाएगा । राधेश्याम मीणा ने क्षैत्र के सभी किसान भाईयों अपील करते हुए आह्वान किया अधिक से अधिक संख्या में शुक्रवार 12 बजे हजारेश्वर पार्क में एकत्रित होकर बिजली कंपनी के शोषण के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करें,