भादवी छठ के उपलक्ष में गुर्जर समाज(श्री देव समिति) द्वारा निकाली गई विशाल यात्रा भव्य स्वागत

हाटपिपलिया,

अर्जुन नेका की रिपोर्ट,

04/09/2022,

गुर्जर बढ़िया में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भादवी छठ के उपलक्ष में गुर्जर समाज(श्री देव समिति) द्वारा मंदिर परिसर पर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, और निकाली गई विशाल शोभा यात्रा के आयोजन शामिल होकर टीम भगवा राज और गांव की जनता द्वारा अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा अल्पाहार में चाय की व्यवस्था रखी गई । टीम भगवाराज जिसमें सभी जाति के सदस्य जुड़े हुए हैं तथा धर्म कार्य और हिंदू कार्य को बढ़ावा देने के लिए अनेक आयोजन करते रहते हैं । इसी उद्देश्य को लेकर सभी समाज जनों ने मिलकर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहर्ष भाग लिया तथा इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इन्हीं विषयों को लेकर सामाजिक और पारस्परिक समरसता का भाव समाज में निरंतर बना रहता है तथा छुआछूत की भावना को निम्न स्तर तक लाने का प्रयास टीम भगवाराज द्वारा किया जा रहा है । इन्हीं निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए गांव के लोगों ने भी भगवा राज टीम का सहयोग किया इसके साथ ही अनेक स्थानों पर डीजे के साथ नाच गान किया और आतिशबाजी करते हुए पूरे गांव में नगर भ्रमण किया मध्य रात्रि 12:00 बजे पुणे देवनारायण जी मंदिर परिसर में पहुंची वहां पर तत्पश्चात भगवान देवनारायण जी की महा आरती उतारी गई और महा प्रसादी का वितरण किया गया । और बड़े भगवा ध्वज से लोगों का हृदय मंत्रमुग्ध कर दिया ।आसपास के क्षेत्रों से भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी । चारों तरफ जय श्री राम तथा देवनारायण भगवान के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा । इस कार्यक्रम मे भगवा राज ने भाग लेकर आने वाले समय को एक गति तथा एक दिशा प्रदान की । देव समिति द्वारा भगवा राज को इस कार्यक्रम मैं अपनी भागीदारी निभाने तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम की सारी व्यवस्था देवनारायण उत्सव समिति गुर्जर बढ़िया द्वारा संभाली गई थी

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …