श्योपुर,
25/Feb/2022,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,
भारतीय किसान संघ जिला श्योपुर द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री एंव क्षेत्रीय सासंद नरेंद्र सिंह के नाम बडौदा तहसीलदार अमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बताया गया कि सरकार की मंशा है कि देश डिजिटल इंडिया के रूप में तीव्र गति से आगे बढ़े उस स्थिति में बीएसएनएल की ओर देखा जावे तो ऐसा प्रतीत होता है की इस विभाग ने अभी आगे बढ़ने की और विचार ही नहीं किया है बीएसएनएल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है सरकार की मंशा जनमानस को सस्ती व्यवस्था उपलब्ध करवाने की है इसके विपरीत बीएसएनएल विभाग शायद इस मंशा के विपरीत कार्य करना चाह रहा है बीएसएनएल की अव्यवस्थाओं की बिंदुवार जानकारी निम्नानुसार है,
1) बीएसएनएल के बड़ौदा एक्सचेंज ऑफिस का टावर, प्रेमसर, पांडोला, गोरस, लात आदि कई स्थानों के टावर लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं जिनकी और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है!
2) यह है की बीएसएनएल की व्यवस्था ठप होने के कारण उपभोक्ताओं को मजबूरन प्राइवेट कंपनियों के टावरों से महंगे बैलेंस डलवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है!
3) यह है कि आज भी बीएसएनएल के अधिकांश टावर 2G है जबकि अधिकतर उपभोक्ता 3G और 4G का उपयोग कर रहा है 2G के सभी टावरों को 3G में कन्वर्ट कर प्रारंभ किए जावे !
4) यह की देश 5G की ओर अग्रसर हो रहा है उस स्थिति में बीएसएनएल अभी 4G पर भी नहीं पहुंच पाई है जोकि विकसित देश की डिजिटल स्थिति के हिसाब से बहुत पीछे है अतः बीएसएनएल को भी 4G की सुविधा तत्काल प्रारंभ करवाई जावे!
उपरोक्त बिंदुओं में दर्शाई गई स्थिति के अनुसार माननीय महोदय से अनुरोध है कि बीएसएनएल की व्यवस्था को जनमानस तक सुगमता से पहुंचाने हेतु तत्काल कमियों को दूर कर प्रारंभ करवाने का कष्ट करें, जिससे शासन की मंशा के अनुसार उपभोक्ता को लूटने से बचाया जा सके इस दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, राष्ट्र भक्त युवा संगठन जिलाध्यक्ष संजय मंगल, दीनू परसावत, महावीर मीणा धनखेडा, छोटू सिंह तलावडा आदि मौजूद थे ,