भिलवाडिया के बीच लगभग 220 लाख रूपये की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य मे ठेकेदार की मनमानी गार्मीणो की परेशानी,

श्योपुर,

26/July/2021,

रामस्वरूप गुर्जर,

भिलवाडिया कुडायथा के बीच लगभग 220 लाख रूपये की लागत से बन रहे पुल निर्माण कार्य मे ठेकेदार की मनमानी से गार्मीणो को आवागमन मे हो रही है परेशानी बडोदा तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत भिलवाडिया मे नदी के ऊपर आवागमन को सुचारू करने के लिए सरकार द्वारा लाखो रूपये खर्च कर पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे कि गार्मीणो को बारिश मे आवागमन की परेशानी से निजात मिले वही बारिश मे नदी का जल स्तर बढ़ जाने से गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है इस विकट समस्या के समाधान के लिए सरकार निर्माण कार्य करा रही है लेकिन संबधित विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की मनमानी से निर्माण कार्य बिलकुल धीमी गति से चल रहा है जहा समय सीमा का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है धीमी गति से निर्माण कार्य होने से गार्मीणो को बहुत परेशान होना पड रहा है वही ठेकेदार द्वारा रास्ते मे मिट्टी डालने से आवागमन बाधित हो गया हैं।हल्की बारिश से कीचड हो जाताहै जहा से निकलना बंद हो जाता है इस संबंध मे ग्रामीणों ने जब ठेकेदार से चर्चा की लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया गार्मीणो ने बताया कि मिटटी मैन सडक पर डाल दी गई जिससे आवागमन मे परेशान होना पड़ रहा है बाइक सवार तो निकल ही नही सकते है बड़ी गाड़ी भी मशक्कत से निकल पाती है यदि कोई बीमार हो जाये तो उसके ईलाज के लिए बड़ौदा या राजस्थान जाना पड़े तो बहुत मुश्किल हो जाता है जब ठेकेदार से कहा गया तो कोई सुनवाई नही की गई और लाखों रूपये से निर्माण कार्य हो रहा है वो बिना गुणवत्ता व घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है बताया गया है कि ये पुल निर्माण कार्य प्रधान मंत्री गार्मीण सडक योजना के माध्यम से लगभग 220 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियो की अनदेखी से ठेकेदार मनमानी कर रहा है लोगो को सुविधा की जगह दुविधा मिल रही है कुडायथा व भिलवाडिया के बीच नदी पर निर्माण कार्य जो चल रहा है बहुत ही धीमी गति से चल रहा है गार्मीणो ने कहा कि ठेकेदार मिटटी के ऊपर मुहर्रम या मोटी गिट्टी डलवाये जिससे बारिश मे कीचड़ न हो सके औरआवागमन मे परेशान न होना पड़े। इनका कहना है जो पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है वो बिलकुल घटिया स्तर का है और रास्ते मे मिटटी डाली गई है जिससे आवागमन मे परेशानी होती है ठेकेदार से बोलते है तो अनसुना कर दिया जाता है जिला प्रशासन से निवेदन है कि आवागमन मे परेशान न होना पड़े इस तरह का काम किया जाये (स्थानीय निवासी विनोद मीणा भिलवाडिया) (2) गांव से बहार जाने आने के लिए परेशान होना पडता है हल्की बारिश से मिटटी कीचड मे तब्दील हो जाती है जिससे बाइक फिसलने का डर रहता है बडोदा जाने के बहुत परेशान होना पड रहा है इस समस्या पर जिला प्रशासन ध्यान दे
(वकील नरेंद्र मीणा भिलवाडिया)

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …