पिपलौदा,
20/09/2021,
पिपलौदा भारतीय किसान संघ द्वारा मंत्री दिलीप पाटिदार के नेतृत्व में मंडी सचिव किशोर नरगावे को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि निलामी कार्य 10.30 बजे प्रारंभ करने,लहसुन की अनुज्ञा जावरा मंडी में ना काटते हुए पिपलोदा मंडी में ही काटने, रात्रि में लाईट की व्यवस्था करने,मंडी में नवीन शोचालय बनकर तैयार है उसे चालु करने आदि मांग की गई। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के ईश्वर लाल पाटीदार,देवीलाल धनगर, रवि पाटीदार आदी किसान उपस्थित थे।
Bharat24x7News Online: Latest News
