Breaking News

मध्यम वर्ग के लोगों को भी मिले राशन- सी एम और पी एम से की मांग-हिम्मत जैथवार सांसद और विधायक के तीन माह का वेतन भत्ता ना देकर मध्यमवर्ग के लोगों को राशन दिया जाए,

रतलाम,

08-05-2021,

रतलाम कोरोना के चलते लगातार लॉकडाउन लगा हुआ है और शासन लॉक डाउन को आगे बड़ा रहा है जिससे मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। मध्यमवर्ग परिवार के लोगों के पास जो बचत थी वह पिछले लॉकडाउन में खर्च हो गई और इस लॉक डाउन में अब घर चलाने के लिए उनके पास पैसा नही है। कई मध्यम वर्ग के परिवारों को भूखे मरने जैसी नौबत आ गई है। कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष हिम्मत जैथवार ने देश के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मांग की गई है कि देश के सांसदों और विधायकों का 3 माह का वेतन भत्ता ना देकर उन पैसों से मध्यम वर्ग के परिवारों को राशन दिया जाए। ताकि वह लॉकडाउन में दो वक्त का खाना खा सके मध्य प्रदेश सरकार द्वारा केवल बीपीएल परिवार वालों को ही निशुल्क राशन दिया जा रहा है। लॉक डाउन अवधि में एपीएल परिवारों को भी राशन दिया जाए क्योकी लॉग डाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …