मध्य प्रदेश दमोह नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर किया पुतल दहन,

दमोह,

समीर खान ब्यूरो रिपोर्ट,

जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर पालिका में चल रहे भष्ट्राचार, कमीशन बाजी, प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर की साफ-सफाई लंबित बिलों के अविलंब भुगतान हेतु लेखा विभाग, आडिट विभाग में खुलकर चल रहे लेन-देन को लेकर जिला कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय सें पैदल मार्च करते हुए नारेवाजी करते नगर पालिका प्रांगण में नारेवाजी करते हुए ज्ञापन सौंपकर जिला किसान कांग्रेस द्वारा नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि गंदे शहर का तमगा लगने के बाद भी नगर पालिका के आला अफसर अपना पुराना दर्रा बदलने तैयार नहीं है इनकी कार्यप्रणाली से आमलन में रोष व्यात है। नये दमोह में बने पी.एम. आवास अपने चहेतों में बांट दिये गये है जिसकी जाॅंच की जाये। कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के नुमांइदो के इशारे पर अधिकारी कर्मचारी बंदर वाट करने में लगे है। नगर में पाइप लाइन डल चुकी है किंतु उनमें पानी की जगह हवा निकल रही है नालियां गंदगी के बजबजा रही है। अमित बुधौल्या, शमीम कुरैशी, जीशान पठान, संदीप बरदिया, केके अग्रवाल, सादिक काजी, छोटू शुक्ला, विजय मिश्रा, मार्तण्ड सिंह, आदि ने भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर तत्कालीन सीएमओ को अपनी वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। वही मंजीत यादव कांग्रेसी कार्यकर्ता ने गरीबों को मिलने वाले पीएम आवास के संबंध में सीएमओ को निर्माणों की समस्याओं से अवगत कराया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …