रतलाम,
6 नवंबर 2022,
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के तहत जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर विधायक शहर चैतन्य काश्यप विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना महापौर प्रहलाद पटेल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहेंगे, इस अवसर पर रतलाम के युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप को भी सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ काश्यप द्वारा कतर में आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए पूर्व से हो रही प्रस्तुतियों के तहत कतर दोहा में अपनी संगीत प्रस्तुति देकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा