मलेरिया रोधी माह जुन 2021 अभियान अंतर्गत मलेरिया मुक्त हो गाँव की आम्बा में दिलाई शपथ बुखार आने पर तुरन्त कराए खून की जाच,

पिपलौदा,

03/Jun/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

मलेरिया से परिवार को बचाने के उपदेश्य से राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया रोधी माह जुन 2021 अभियान 1 जून से प्रारम्भ हुआ जो 30 जून तक चलेगा इसके अंतर्गत पिपलौदा तहसील के 3 सेक्टर व 6 ग्राम पंचायत में मलेरिया से निदान हेतु आयोजन होंगे। इस अभियान अंतर्गत ग्राम आम्बा में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.प्रमोद प्रजापति के मार्गदर्शन व विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.योगेंद्र सिंह गामड के सहयोग से मलेरिया माह जून 2011 का आयोजन किया गया जिसके तहत ग्रामीणों को मलेरिया मुक्त हो गाँव की शपथ दिलवाई गई। डॉ गामड़ ने मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने व इनके काटने से बचने एवं बुखार आने पर खून की जाच कराने व मच्छरदानी का इस्माल करने की सलाह ग्रामीणों को दी मलेरिया सुपरवाइजर अशोक पोरवाल ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि मलेरिया के लक्षण होने पर तुरन्त उसका पूर्ण उपचार ले ताकि क्षेत्र को मलेरिया मुक्त कीया जा सके। पोरवाल ने बताया कि क्षेत्र के समस्त ग्राम आरोग्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के पास मलेरिया जांच हेतु किट उपलब्ध है जहाँ ग्रामीण अपनी निःशुल्क जांच करवा सकते है। आयोजन में सीएचओ मनीष दास बैरागी, एएनएम मोनिका कैलाश व आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे,

पिपलौदा,

03/Jun/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा पर लगे पिपलोदा तहसील में निवासरत 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगो को ऑन स्पॉट बुकिंग के माध्यम से टीकाकरण करने की नई गाइडलाइन से भिड़ भाड़ होने की आसंका को देखते हुए पूर्व पार्षद व समाजसेवी प्रफुल जैन ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी व ब्लॉक मेडिकल आफिसर को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया। जैन ने पत्र में बताया कि पिपलौदा तहसील में 90 से अधिक ग्राम व 1 नगर आता है जहां हजारों लोग 18 से 44 वर्ष के है आनस्पॉट बुकिंग के लिए केंद्र पर एक साथ आने की खुली छूट व्यवस्था बिगड़ेगी व इतने गाँव व नगर से सेकड़ो युवा यहां पहुचेंगे। सभी को वेक्सीनेशन लग पाना सम्भव नही है शेष को निराश लौटना पड़ेगा साथ ही इनका आर्थिक नुकसान व समय भी बर्बाद होगा विभाग को स्थानीय केंद्र से एक मो.नम्बर जारी कर सोसल मीडिया व विभाग के माध्यम से सभी गाँव तक पहुचाना चाहिए जिससे घर बैठे कॉल करके सभी रजिस्ट्रेशन करवा सके। जिससे विभाग के पास संबंधित का नाम,मोबाइल नम्बर,व गाँव का नाम रजिस्टर में एक दिन पूर्व ही अंकित हो जाएगा व तुरंत व्यक्ति को सीरियल के हिसाब से टोकन नम्बर व समय भी दिया जा सकेगा ऐसे व्यक्ति भी वैक्सीन लगवा सकेंगे जो साधारण मोबाइल का उपयोग करते है वेक्सीनेशन के हिसाब से बुकिंग कर रजिस्ट्रेशन बंद कर सकते है जिससे विभाग का समय बचेगा व अनावश्यक भीड़ भी नही होगी विभाग द्वारा सुझाव को अमल में लाकर नई व्यवस्था प्रारम्भ भी कर दी है व इसके तहत रजिस्ट्रेशन के लिए बुकिंग मोबाइल नं जारी किया गया है जिस पर घर बैठे काल करके व्यक्ति को नाम,पता,मो.नं. की जानकारी देना होती है व अगले दीन टिकाकरण हेतु केंद्र पर आधार कार्ड लाकर टिका लगवाना होता है। रजिस्ट्रेशन फूल होने पर मोबाइल बंद हो जाता है व वैक्सीनशन हेतु तहसील क्षेत्र के व्यक्ति ही मान्य होते है। इस नई व्यवस्था को हर किसी ने सराहा व सोसल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ भी हुई क्योकि मध्यप्रदेश में ऐसी व्यवस्था कही देखने को नही मिल रही है सभी जगह भीड़ भाड़ से व्यवस्था बिगड़ती दिख रही है
जैन ने मांग की है कि प्रशासन को यह व्यवस्था सभी जगह लागू करना चाहिए ताकि सरकार के प्रति युवाओ की नाराजगी ना बड़े व उन्हें निराश होकर पुनः नही लौटना पड़े,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …