श्योपुर,
13/09/2021,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट
श्योपुर 2 साल से बंद पड़े स्कूलों में मध्यान भोजन शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 20 सितंबर को महिला समूह संघ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। यह निर्णय में रविवार को संघ की जिला अध्यक्ष विमला ओमप्रकाश पांचाल के निवास पर चंबल संभाग प्रभारी शबाना अकरम खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में लिया गया।
आयोजित हुई बैठक में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि सरकार ने कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय तो ले लिया लेकिन एमडीएम शुरू नहीं किया है। विगत 2 सालों से स्कूलों में एमडीएम बंद है और विद्यार्थियों को सूखा राशन स्थानीय महिला समूह के माध्यम से वितरण किया जा रहा है इसके बदले महिला समूह को न तो मानदेय दिया जा रहा है और न ही परिवहन भत्ता। उधर रसोइयों को भी विगत लंबे समय से मानदेय नहीं मिला है। हाल ही में सरकार ने स्कूलों में विद्यार्थियों को सोया तेल, मूंग दाल इत्यादि का वितरण कराया था जिसका परिवहन भत्ता समूह के खाते में जमा करना था लेकिन स्थानीय स्तर पर बीआरसी कार्यालय से हुई गलती की वजह से यह पैसा भी तक समूह के खाते में नहीं गया है। ऐसी ही मांगों को लेकर समूह संघ 20 सितंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।