सीहोर,
07/May/2021,
राजा राजपुत की रिपोर्ट,
आज करोना कर्फ्यू के चलते लोगो के घरों में रहने की वजह से इंसानो पर निर्भर रहने वाले बेजुबान पशुओ का भो बुरा हाल है ,मगर इस संकट की घड़ी में आष्टा युवा सगठन के युवा अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने घरों से निकलकर बेजुबान पशुयों को पानी पिलाने के साथ चारा स्वरूप भूसा ओर वेस्ट हरि सब्जिया खिला रहा है सगठन के सदस्य अखिलेश पाटीदार ने बताया कि हम मानव सेवा के साथ पशु पंछियो की भी सेवा कर रहे है और रोज लगातार ये कार्य जारी रहेगा ,सगठन के वरिष्ठ पंकज यादव ,सगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी ,रोहित तोमर ,अंकुश सोनी अपने कार्य के प्रति ततपर है