मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जावरा में शिविर आयोजित युवाओं ने आवेदन किए,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को लाभ वितरण करेंगे, संवाद भी होगा,कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने की जनसुनवाई 105 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए,कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जनसुनवाई में जनहित से जुड़े अधिकारियों को अनिवार्य उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया, 2 लाख से अधिक राशि की अवैध शराब जप्त,व,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को लाभ वितरण करेंगे, संवाद भी होगा,

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जिले के जावरा में मंगलवार को शिविर आयोजित किया गया। जनपद पंचायत परिसर में आयोजित शिविर में लगभग 65 युवा उपस्थित थे। शिविर में एमपी ऑनलाइन किओस्क व्यवस्था की गई थी जिसके माध्यम से 25 युवाओं द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया। शिविर में महाप्रबंधक जिला उद्योग मुकेश शर्मा, सहायक प्रबंधक नीरज वरकडे, दीपिका ठाकुर तथा नरेंद्र शिवहरे उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। योजना में व्यवसाय तथा सेवा कार्य के लिए 1 लाख रूपए से  25 लाख रूपए तक बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी प्रकार उद्यम के लिए 1 लाख से 50 लाख रूपए तक की ऋण सुविधा बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत 27 अप्रैल को पिपलोदा में, 28 अप्रैल को आलोट में तथा 29 अप्रैल को सैलाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 27 अप्रैल को भोपाल मिंटो हाल से प्रातः 03.00 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक द्वारा राशि लाभ वितरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। रतलाम में गुलाब चक्कर पर कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय क़िस्त राशि का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक द्वारा वितरण किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन तथा गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। जिले के प्रत्येक निकाय में कार्यक्रम आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री के उद्बोधन के प्रसारण हेतु प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी।

आवश्यकता होने पर निजी बोरवेल के अधिकृत किए जाएं,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने ग्रीष्मकाल के मद्देनजर निगमायुक्त, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर निजी बोरवेल तथा कुए भी अधिग्रहित किए जाए ताकि हरसंभव कदम उठाकर हमें यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी स्थान पर जल समस्या उत्पन्न नहीं हो। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों में पेयजल के परिवहन की आवश्यकता है उन गांव को सूचीबद्ध करके नियोजित ढंग से जल उपलब्ध करवाया जाए। निगमायुक्त को निर्देशित किया है कि पाइप लाइंस में जहां भी लीकेज हैं वहां तत्काल दुरुस्ती करवाएं।

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

रतलाम जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के अलावा जिला पंचायत जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम रतलाम ग्रामीण कृतिका भिमावद द्वारा भी जनसुनवाई की गई। 105 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम धामनोद निवासी विष्णुकुंवर पडिया ने बताया कि प्रार्थिया विगत कई वर्षों से सांई मंदिर धामनोद के पास घर बनाकर निवास कर रहे हैं और प्रार्थिया के पास पट्टा नहीं है। अतः पट्टा प्रदान करने की कृपा की जाए। प्रकरण निराकरण के लिए एसडीओ रतलाम ग्रामीण को भेजा गया है। सैलाना निवासी अशोक पाटीदार ने बताया कि प्रार्थी द्वारा कृषि भूमि हांकने के लिए लीज पर ले रखी है। उक्त कृषि भूमि पर वर्ष 2021 में सोयाबीन की फसल बोई गई थी। पानी की टंकी से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई थी जिसका नुकसानी पंचनामा भी पटवारी द्वारा मौके पर बनाया गया था। परन्तु आज दिनांक तक प्रार्थी को उक्त फसल का नुकसानी मुआवजा 23500 रुपए प्राप्त नहीं हुआ है। नगर परिषद् सैलाना के नगर पालिका अधिकारी से भी इस सम्बन्ध में चर्चा की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अतः प्रार्थी को नुकसानी मुआवजा देने की कृपा करें। प्रकरण निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया है। धीरजशाह नगर रतलाम निवासी लक्ष्मी गवली ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया के पति की मृत्यु हो चुकी है तथा प्रार्थिया की चार पुत्रियां एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। विद्यालय द्वारा पुत्रियों की अंकसूची प्रदान नहीं की जा रही है तथा 15 हजार रुपए देने का कहा गया है। प्रार्थिया का गरीबी रेखा का कार्ड भी बना हुआ है और पारिवारिक स्थिति भी काफी दयनीय है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कहा जाता है कि फीस जमा करने के बाद ही अंकसूची प्रदान की जाएगी। अतः उक्त विद्यालय से मेरी पुत्रियों की अंकसूची प्रदान करवाई जाए। प्रकरण निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है। ग्राम टोटीपाडा सरवड निवासी जगदीश ओहरी ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आनलाईन आवेदन किया था जि कि खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत रतलाम से बैंक में स्थानांतरित किया गया था परन्तु रत्तागढखेडा के बैंक प्रबंधक द्वारा टारगेट खत्म होने का हवाला देते हुए प्रकरण लौटा दिया। अतः निवेदन है कि उक्त प्रकरण को स्वीकृत कराते हुए ऋण प्रदान करने की कृपा की जाए। प्रकरण संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जनहित से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है। अधिकारी प्रातः 11:00 बजे के पूर्व अपना स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे। अपने विभाग में लंबित जनसुनवाई के प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी के साथ आएंगे। कलेक्टर ने जिन विभागों को मुख्य रूप से जनसुनवाई व्यवस्था में अनिवार्य उपस्थिति के लिए निर्देशित किया है उन्हें कलेक्ट्रेट भवन में स्थित समस्त जिला अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगर निगम आयुक्त, रतलाम ग्रामीण एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी तथा रतलाम ग्रामीण तहसीलदार सम्मिलित है

लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 मई से 11 मई तक,

लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 मई से 11 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 2 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से लाडली लक्ष्मी बालिकाओं से बात की जाएगी जिसका वर्चुअल प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों में दिखाया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास योजना ने बताया कि लाडली लक्ष्मी उत्सव के दौरान पंचायत स्तर पर सभी लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 202 के प्रवेश पत्र जारी,

जवाहर नवोदय विद्यालय की सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://cbseitms.nic.in/AdminCard/AdminCard से डाउनलोड किए जा सकते हैं। नवोदय विद्यालय आलोट प्राचार्य ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करे में किसी प्रकार की समस्या होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर 30 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के कुल 3681 प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिसमें आलोट के 1057, बाजना के 1370 तथा जावरा के 1254 प्रवेश पत्र शामिल हैं। समस्त आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पश्चात कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत विद्यालय के प्रधान पाठक, प्राचार्य के हस्ताक्षर एव मोहर प्रवेश पत्र पर प्राप्त कर ही परीक्षा स्थल पर पहुंचे क्योंकि प्रवेश पत्र केन्द्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा केन्द्र पर ही जमा करवा लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोट, बाजना, जावरा के मार्गदर्शन में जनशिक्षकों के माध्यम से प्रवेश पत्र संबंधित आवेदकों के विद्यालय तक पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। चयन परीक्षा आलोट के 3, बाजना के 3, रावटी के 2 तथा जावरा के 4 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।

त्रैमासिक बैठक 28 अप्रैल को,

जिले समस्त सैनिकोंपूर्व सैनिकोंविधवाओं तथा आश्रितों की समस्या सुलझाने हेतु त्रैमासिक बैठक 28 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। शिकायतोंसमस्याओं के आवेदनों का पंजीकरण बैठक से पूर्व इस कार्यालय में किया जाएगा। ग्रुप कैप्टन इरफान अली खान ने सैनिकोंपूर्व सैनिकोंविधवाओं से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

बाल विवाह रोकथाम अभियान हेतु कंट्रोल रुम स्थापित,

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि अक्षय तृतीया अप्रैल के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रुम जिला बाल संरक्षण इकाई कक्ष क्रमांक 217 द्वितीय तलनवीन कलेक्टोरेट में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक रविन्द्र कुमार मिश्रा मो.नं. 9425992575 तथा सहायक संचालक अंकिता पंड्या 9406837268 बनाए गए हैं। बाल विवाह के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारीशिकायत प्राप्त होती है तो उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर बाल विवाह की जानकारी दे सकते है ताकि बाल विवाह को रोका जा सके।

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन में, आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल. मांडरे एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेडा एवम् एन.आर. वास्कले के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 26 अप्रैल को ग्राम पँथपिपलोदा, डेलवास एवम् बरखेड़ाकला में दबिश देकर आरोपियों के विरुद्ध ताल थाना प्रभारी नागेश यादव, आबकारी वृत्त ताल प्रभारी कृष्ण कुमार पडरिया एवम् वृत आलोट प्रभारी संतोष मंडलोई द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के कुल 09  प्रकरण पंजीबद्घ किये गए। ग्राम डेलवास में राजेश पिता भेरूलाल जायसवाल के कब्जे से 25 पाव देशी मदिरा प्लेन,दौलतराम पिता भाभी मोंगिया के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, लीलाबाई पत्नी आत्माराम मोगिया के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम पंथपिपलौदा में दबिश देकर 4 प्रकरणों में कुल 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 4300 किलो महुआ लहान, ग्राम बरखेदाकला में अमरचंद पिता नागूलाल खरोल के कब्जे से 16 पाव देशी मदिरा प्लेन एवम् सीमा पति सचिन दावर के कब्जे से 14 पाव प्लेन देशी मदिरा जब्त किया गया। जब्त की गई मदिरा एवम् लहान का अनुमानित मूल्य 2 लाख 45 हजार 950 रूपए होना पाया। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे, चेतन वेद, मीनाक्षी रेवाले, पुलिस उपनिरीक्षक साबिर हुसैन, सहायक उप निरीक्षक मोहन भाटी, भांबोरीया, यशपाल पंवार एवम् थाना स्टाफ, आबकारी  मुख्य आरक्षक ओम प्रकाश सावरिया, आरक्षक रमनलाल पडियार, दिनेश खारोल, रामचरण पवार, भावना खोड़े, ममता निनामा, सैनिक पंकज पोरवाल का योगदान रहा,

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन देश, प्रदेश के साथ ही जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में किया जावेगा नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जि.वि.से.प्रा. राजेश कुमार गुप्ता द्वारा समस्त न्यायाधीशगण के साथ बैठक कर उन्हें अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर उन्हें निराकृत करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये। मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु न्यायालय परिसर में ऑटोरिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही समस्त न्यायाधीशगणों की बैठक आयोजित की गई तथा तहसीलों के न्यायाधीशगणों की बैठक वीडियो कॉंफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली गई तथा अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है नेशनल लोक अदालत में ऑपराधिक प्रकरण 315, चैक बाउंस प्रकरण 1230, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण 401, लेबर प्रकरण 105, विद्युत प्रकरण 240, वैवाहिक प्रकरण  83, सिविल प्रकरण 626, अन्य (भरण पोषण आदि) 281प्रकरण रखे गए है। उक्त लोक अदालत की तैयारी हेतु अन्य विभागो जैसे बैंक, एमपीईबी, नगर पालिक निगम, बी.एस.एन.एल. के लेखाधिकारी, मोटर क्लेम प्रकरणों हेतु बीमा कंपनियों तथा उनके व आवेदकगण के अधिवक्तागण की बैठके आयोजित की गई है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा आगामी नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है। लोक अदालत में शमनीय प्रकृति के आपराधिक प्रकरण, सभी प्रकार के सिविल प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, भरण पोषण एवं वैवाहिक विवादों से संबंधित शमनीय प्रकरण, विद्युत चोरी के प्रकरण तथा संपत्तिकर, जलकर, एवं बैंक व अन्य विभागों के बकाया राशि के वसूली प्रकरणों का राजीनाम के आधार पर निराकरण किया जावेगा जिनमें विभिन्न विभागों द्वारा शासन के दिशा निर्देशानुसार वसूली राशि में छूट भी प्रदान की जावेगी।

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रतलाम जिले में गठित किए गए महिला स्वयं सहायता समूहों को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिड़े द्वारा की गई सतत मॉनिटरिंग के परिणामस्वरुप विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 14 करोड रुपए का ऋण लाभ स्वीकृत कर वितरण किया गया है। बैंक शाखाओं द्वारा प्रदत्त ऋण से समूह सदस्यों द्वारा विविध आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की गई जिससे उनके परिवार में समृद्धि आई है। बैंकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए गत 25 अप्रैल को जिले की स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों ने बैंक शाखाओं में पहुंचकर शाखा प्रबंधकों और अन्य बैंककर्मियों का आभार व्यक्त किया महिलाओं ने कहा कि हम आपके आभारी हैं कि आपने समूहों को ऋण प्रदान कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में सहयोग किया है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान हम व्यवसाय को लेकर अत्यंत परेशान थे, लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद हो गया था आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। ऐसे समय में बैंकों द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की सदस्यों को ऋण देकर मदद की है उससे हमारे परिवारों को आर्थिक संबल मिला है। समूह सदस्यों द्वारा आजीविका के विभिन्न गतिविधियों जैसे सब्जी की दुकान, फल की दुकान, किराना दुकान, मनिहारी की दुकान जैसी गतिविधियां आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए की जा रही हैं। समूह सदस्यों द्वारा प्रबंधकों का आभार व्यक्त करते हुए फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।

रतलाम,

26 अप्रैल 2022,

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 27 अप्रैल को भोपाल मिंटो हाल से दोपहर 03.00 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक द्वारा राशि लाभ वितरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। रतलाम में गुलाब चक्कर पर कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय क़िस्त राशि का मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक द्वारा वितरण किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन तथा गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। जिले के प्रत्येक निकाय में कार्यक्रम आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री के उद्बोधन के प्रसारण हेतु प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …