रतलाम,
20 अक्टूबर 2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रदेश भर के हितग्राहियों को आगामी 22 अक्टूबर को गृह प्रवेश कराएंगे। इस दौरान प्रदेश के 4 लाख 50 हजार से अधिक आवासों में गृह प्रवेश होगा। रतलाम जिले के लगभग 6 हजार हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने बताया कि रतलाम जिले की रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र में 1241, आलोट में 1487, बाजना में 818, जावरा में 1056 तथा सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के 729 हितग्राहियों का गृह प्रवेश मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा। कार्यक्रम 22 अक्टूबर को प्रातः 12:00 बजे से आयोजित होगा। मुख्यमंत्रीजी का संबोधन जिले के सभी कार्यक्रम स्थलों पर देखा-सुना जाएगा। दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक के द्वारा भी प्रसारित होगा। आवास हितग्राहियों को कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना मोबाइल के माध्यम से एसएमएस तथा अन्य माध्यम से दी जाएगी। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, ग्राम स्तर तथा अन्य संलग्न विभागों की कार्यक्रम में सहभागिता होगी। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहेंगे।
खुशियों की दास्तां मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना लाएगी नरेश के जीवन में खुशहाली,
रतलाम जिले के जावरा के रहने वाले नरेश सोलंकी बहुत दिनों से इस चिंता में थे कि व्यापार के लिए पूंजी मिल जाए तो अपनी दुकान का विस्तार कर सकें। अभी उनकी छोटी सी दुकान में इतनी सामग्री नहीं होती थी कि सभी ग्राहकों की मांग की पूर्ति हो सके। ग्राहक खाली चले जाते हैं, बिक्री इतनी नहीं है क्योंकि दुकान में सामग्री नहीं रहती है। विगत दिनों जावरा के समीप भीमाखेड़ी गांव में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कैंप आयोजित हुआ। कैंप में नरेश सोलंकी को 18 लाख 75 हजार रुपए के प्रकरण की स्वीकृति तथा वितरण हुआ, अब नरेश चिंतामुक्त है। जावरा के रहने वाले नरेश दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है, लगभग 6 वर्षों से जावरा के पिपलोदा रोड पर अपनी कलर पेंट विक्रय की दुकान संचालित कर रहे हैं। नरेश के सामने परेशानी यह थी कि दीपावली त्यौंहार के दृष्टिगत दुकान में मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं कर पा रहे थे, उनके पास पूंजी नहीं होने से कलर पेंट तथा अन्य सामग्री विक्रय के लिए दुकान में उपलब्ध नहीं थी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ने नरेश की परेशानी दूर कर दी है। उनको अच्छी खासी पूंजी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा द्वारा राज्य शासन की योजना के तहत मिल गई है। अब दीपावली त्यौहार पर विक्रय के लिए नरेश की दुकान में पर्याप्त मात्रा में कलर पेंट तथा अन्य सामग्री उपलब्ध है। दुकान में अच्छी खासी ग्राहकी चल रही है। नरेश खुश है, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता है। उसका कहना है कि निश्चित रूप से अब वह आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो चला है। नरेश का मोबाईल न. 8223846645 है।