मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक के संबंध में प्रभारी मंत्री प्रभारी अधिकारी संभाग और जिलों के अधिकारियों से चर्चा की, घूमने न दें एक भी संक्रमित व्यक्ति को,किल कोरोना अभियान-4 चलता रहेगा, टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करनी है, कंटेनमेंट जोन बनाएं, प्रदेश के वित्त एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 01 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अनलॉक के संबंध में मंत्री समूहों द्वारा दी गई अनुशंसाओं को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को भिजवा दिया गया है। इन पर 30 मई को शाम तक सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेकर 31 मई को जन-सामान्य को अवगत करा देंगे इस अवसर पर रतलाम के एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर एनआईसी कक्ष रतलाम में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, डीआईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 5 प्रतिशत से अधिक संक्रमण वाले तथा 5 प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की पृथक-पृथक गाइड लाइन होगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में 5 प्रतिशत से अधिक संक्रमण है। यदि कही भी संक्रमण बढ़ता है तो प्रतिबंध पुन: लागू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई को प्रदेश में जन-आंदोलन बनाना है। हर व्यक्ति कोविड अनुसार व्यवहार करे तथा सभी का टीकाकरण किया जाए। हर व्यक्ति अपने परिवार, गाँव व शहर को कोरोना संक्रमण से बचाए। मास्क लगाने, दूरी रखने, बार-बार हाथ साफ करने आदि को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना होगा मुख्यमंत्री चौहान आज निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में ‘अनलॉक’ के संबंध में प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, कमिश्नर, आई.जी., कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर रहे थे,
रतलाम,
30/May/2021,
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि एक भी संक्रमित मरीज बाहर न घूमे। अधिक से अधिक टेस्टिंग कर हर मरीज की पहचान करनी है तथा हर कोविड मरीज को होम आइसोलेशन, कोविड केअर सेंटर में रखना है तथा जरूरत होने पर अस्पताल में इलाज करना है। जहाँ भी संक्रमण हो वहाँ माइक्रोकंटेनमेंट क्षेत्र बनाएं। हर पॉजिटिव मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए,
रतलाम,
30/May/2021,
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान चालू रहेगा। सर्दी, जुकाम, खाँसी आदि के मरीजों की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क मेडिकल किट देकर इलाज प्रारंभ किया जाएगा,
रतलाम,
30/May/2021,
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण कोविड के विरूद्ध सुरक्षा चक्र का कार्य करता है। टीकाकरण के प्रति सभी भ्रान्तियों को दूर कर जागरूकता पैदा करें। 18 वर्ष व अधिक उम्र का हर व्यक्ति टीका लगवाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि वैक्सीन का एक भी डोज बेकार न जाए। बचे हुए डोजे़ज को बिना पूर्व पंजीयन के लगाया जाए
रतलाम,
30/May/2021,
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संक्रमण अनुसार रेड, ग्रीन एवं यलो जोन बनाए जाएं तथा उसके अनुसार प्रतिबंध लागू रहें। दो या चार घरों पर भी माइक्रो कंटेनमेंटजोन बनाए जा सकते हैं। संक्रमण को किसी भी हालत में फैलने न दें,
रतलाम,
30/May/2021,
रतलाम 29 मई 2021/ प्रदेश के वित्त मंत्री तथा जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में शनिवार शाम जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकसंपन्न हुई जिसमें 1 जून से विभिन्न प्रतिबंध खोलने के संबंध में कई निर्णय लिए गए। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद गुमानसिंह डामोर (वर्चुअली), शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना,राजेंद्रसिंह लुनेरा, गोविंद काकानी, वीरेंद्र पाटीदार, महेंद्र कटारिया, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े आदि अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में राज्य शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के प्रकाश में जिले में लागू प्रतिबंध खोलने के संबंध में निर्णय लिए गए। बताया गया कि किराने की स्टैंड अलोन दुकानें खुली रह सकेंगी। माँल्स से मात्र होम डिलीवरी हो सकेगी। आटा चक्की खुली रह सकेगी। दवाई की दुकान पूरे समय खुल सकेगी। सब्जी तथा फल की ठेला गाड़ी द्वारा घूमकर बिक्री की जा सकेगी। ऑटो रिक्शा में दो सवारी बैठ सकेगी, फोर व्हीलर में ड्राइवर के अलावा दो सवारी बैठ सकेगी। वैवाहिक समारोह में दोनों पक्षों के मात्र 10–10 व्यक्ति पूर्व अनुमति लेकर सम्मिलित हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में 10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। उक्त निर्णय 1 जून से लागू होकर 7 जून तक लागू रहेंगे। इसके पश्चात जिला क्राइसिसस मैनेजमेंट कमेटी बैठक आयोजित करके परिस्थिति अनुसार आगे के लिए निर्णय लेगी। वर्तमान ई पास व्यवस्था 31 मई के पश्चात लागू नहीं रहेगी। जहाँ 5 प्रतिशत से अधिक पाजिटिव रेट है तथा जहाँ कन्टेमेंट क्षेत्र है वहां ये छुट लागु नहीं रहेगी। जहाँ छुट है वहां भी किसी भी स्थिति में 6 से अधिक नागरिक एकत्र नहीं हो सकेंगे बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में कोरोना नियंत्रण की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने निर्देश दिए कि जिले के जिन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ज्यादा पेशेंट आए हैं, उन क्षेत्रों के लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य किया जाए ताकि संक्रमण का विस्तार नहीं हो। सांसद श्री डामोर ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के प्रकाश में निर्णय लिए जाएं। चरणबद्ध रूप से अनलॉक किया जाना चाहिए, साथ ही ब्लैक फंगस के उपचार की पुख्ता व्यवस्था हो। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के उपचार की भी पुख्ता व्यवस्था के लिए कहा। सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि अनलॉक के संबंध में चरणबद्ध रूप से कार्य किया जाएगा, परिस्थिति अनुसार निर्णय लिया जाना उचित रहेगा। अनुशासित ढंग से गतिविधियां आयोजित की जाना चाहिए सांसद गुप्ता तथा विधायक श्री पांडे ने जावरा चिकित्सालय में जिला स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। विधायक डा. राजेंद्र पांडे ने कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण ज्यादा हुआ है वहां एनालिसिस कराया जाए। उन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर दिया। विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि जिन कोरोना मरीजों के घर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, उनको सीसीसी में रखा जाना चाहिए। श्री काश्यप ने मेडिकल कॉलेज में बच्चों की चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में इस बात पर जोर दिया कि मात्र बेड उपलब्धता ही पर्याप्त नहीं होती है बल्कि अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस संबंध में राज्य शासन से चर्चा की जाए। विधायक श्री दिलीप मकवाना ने ग्रामीण क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया, साथ ही कृषि गतिविधियों हेतु युक्तियुक्त ढंग से सुविधा देने की बात कही राजेंद्रसिंह लुनेरा, श्री गोविंद काकानी, श्री महेंद्र कटारिया ने भी उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए,