मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम बंजली हवाई पट्टीपहुंचने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया,अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश करते ही दिव्यांग वृद्ध महिला गेदी बाई को देखा, मुख्यमंत्री चौहान ने रतलाम के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेटर से चर्चा की, टीका लगवाने आई निराला नगर रतलाम की सलोनी मलानिया से चर्चा की ,मुख्यमंत्री चौहान रतलाम के बर् बढ़ सभागृह वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना संबोधन देते हुए, मुख्यमंत्री ने कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति के हितग्राहियों से चर्चा की एवं आशीर्वाद दिया, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन रतलाम वासियों से अपील की, मुख्यमंत्री चौहान ने रतलाम के बड़बड़ विधायक सभागृह में उन को रोना योद्धाओं का सम्मान किया, मुख्यमंत्री चौहान रतलाम से इंदौर के लिए प्रस्थान कर गए,

रतलाम,

26/Aug/20231,

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के रतलाम बंजली हवाई पट्टीपहुंचने पर सांसद  गुमान सिंह डामोर विधायक चैतन्य काश्यप राजेंद्र पांडे  दिलीप मकवाना राजेंद्र लुनेरा आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया,

रतलाम,

26/Aug/20231,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेटर लाल कुमार राठौर सोनाली पंड्या से चर्चा की टीका लगवाने आई निराला नगर रतलाम की सलोनी मलानिया से चर्चा की सलोनी को आशीर्वाद दिया परिसर में मौजूद ग्राम करमदी के तुलसी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं कला मकवाना लक्ष्मी मकवाना आदि महिलाओं से चर्चा की उनके द्वारा बनाई गई चाय पी और खुशी से कहा की चाय बहुत अच्छी बनाई है स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों की जानकारी लीसांसद  गुमान सिंह डामोर विधायक के गाने चैतन्य काश्यप डॉ राजेंद्र पांडे  दिलीप मकवाना राजेंद्र लुनेरा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी उपस्थित थे जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह ने जिले के स्वयं सहायता समूह की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी,

 

रतलाम,

26/Aug/20231,

अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में ड्यूटी पर तैनात महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक दिव्यांग अंतिम वाला खराड़ी से भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की और उनकी हौसला अफजाई की,

रतलाम,

26/Aug/20231,

अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर रतलाम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश करते से ही दिव्यांग वृद्ध महिला गेदी बाई को देखा तो उनके पास पहुंचे वृद्ध महिला ने धन्यवाद मोदी धन्यवाद शिवराज बोला वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने वृद्ध दिव्यांग महिला के वैक्सीनेशन के लिए हाल के अंदर से वैक्सीनेटर बुलवाएं और वैक्सीनेशन करवाया,

रतलाम,

26/Aug/20231,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेटर लाल कुमार राठौर सोनाली पंड्या से चर्चा की टीका लगवाने आई निराला नगर रतलाम की सलोनी मलानिया से चर्चा की सलोनी को आशीर्वाद दिया परिसर में मौजूद ग्राम करमदी के तुलसी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं कला मकवाना लक्ष्मी मकवाना आदि महिलाओं से चर्चा की उनके द्वारा बनाई गई चाय पी और खुशी से कहा की चाय बहुत अच्छी बनाई है स्वयं सहायता समूह की गतिविधियों की जानकारी लीसांसद  गुमान सिंह डामोर विधायक के गाने  चैतन्य काश्यप डॉ राजेंद्र पांडे दिलीप मकवाना राजेंद्र लुनेरा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी उपस्थित थे जिला पंचायत सीईओ  मीनाक्षी सिंह ने जिले के स्वयं सहायता समूह की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी,

रतलाम,

26/Aug/20231,

अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में वैक्सीनेशन सेंटर को मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन करवाने आई महिला निर्मला के हाथ पर सेकंड डोज को वी शिल्ड लगवाने की सील भी अपने हाथ से लगाई

रतलाम,

26/Aug/20231,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम के बर् बढ़ सभागृह वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना संबोधन देते हुए,

रतलाम,

26/Aug/20231,

 मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अपने रतलाम भ्रमण के दौरान लायंस क्लब में आयोजित किये गए टीकाकरण सत्र में जाकर वैक्सीन लगवा रहे हितग्राही से चर्चा की तथा यहीं पर मौजूद कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना से नियुक्ति प्राप्त हितग्राहियों से भी चर्चा की एवं उन्हें आगामी जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मी के पद पर नियुक्त किये गए महेंद्र वाघेला से पूछा नियुक्ति में किसी तरह की परेशानी तो नही आई सब ठीक तरह से हो गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रतलाम के लायंस क्लब में स्थापित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया तथा यहां पर उन्होंने वेक्सीन लगवाने आए स्वामी देव स्वरूपानंद जी से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि वह कौन सा डोज लगवा रहे हैं । स्वामी देव स्वरूपानंद ने बताया कि उनका यह दूसरा डोज है और उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेटर सुश्री आरती राठौर और प्रीति गहलोत से भी चर्चा की तथा उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने रतलाम की रोबिन हुड आर्मी के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की तथा उनसे पूछा कि वे किस तरह से गरीब लोगों की मदद करते हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक  चेतन कश्यप , अधिकारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे,

रतलाम,

26/Aug/20231,

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन रतलाम वासियों से अपील की आवान किया कि आगामी 30 सितंबर तक पहला doze वैक्सीनेशन का कंप्लीट हो जाए और 31 December tak दूसरा डोज कंप्लीट हो जाए,

रतलाम,

26/Aug/20231,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के बड़बड़ विधायक सभागृह में उन को रोना योद्धाओं का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना कॉल में सराहनीय सेवाएं दी है,

रतलाम,

26/Aug/20231,

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम से इंदौर के लिए प्रस्थान कर गए,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …