मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक श्री कश्यप व कलेक्टर पुरुषोत्तम द्वारा वृक्षारोपण किया गया, प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया का दौरा कार्यक्रम, लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को,

रतलाम,

05 मार्च 2022,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर 5 मार्च को अमृत सागर उद्यान में विधायक चैतन्य काश्यप, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, राजेंद्रसिंह लुनेरा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उनके अलावा सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम राजेश शुक्ला, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, मनोहर पोरवाल, अशोक पोरवाल, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, निमिष व्यास, गोविंद काकानी, के.के. सोनी, डूडा प्रभारी अरुण पाठक, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन हिमांशु शुक्ला, जन अभियान परिषद प्रबंधक रत्नेश विजयवर्गीय, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने भी वृक्षारोपण किया। अमृत सागर उद्यान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनों के युवा जन भी बड़ी संख्या में मौजूद थे जिनके द्वारा वृक्षारोपण में सहभागिता की गई। इनमें दृश्य वेलफेयर सोसाइटी के नवोदित बैरागी, रोबिन हुड आर्मी के जय तलेरा, मृदुल मूणत, मानस मित्तल तनिषा जैन, अभिनव जैन, यश मित्तल, तनु बाफना, हर्षिका राव शामिल थे। विधायक तथा कलेक्टर द्वारा अमृत सागर में जलकुंभी सफाई का निरीक्षण भी किया गया।

रतलाम,

05 मार्च 2022,

नगरीय विकासआवास तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया 6 मार्च को रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम अनुसार श्री भदौरिया 6 मार्च को प्रातः 07.00 बजे सर्किट हाउस आएंगे। 10.00 बजे सर्किट हाउस में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे। 11.30 बजे जावरा के लिए प्रस्थित होकर दोपहर 12.00 बजे जावरा सर्किट हाउस में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करने के बाद दोपहर 1.30 बजे ताल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.00 बजे आम्बेडकर भवन ताल में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर दोपहर 3.00 बजे आलोट के लिए प्रस्थित होंगे। दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाउस आलोट में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर सायं 4.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

रतलाम,

05 मार्च 2022,

म.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड के लेखा अधिकारी भारत चंदेल ने बताया कि भारत सचार निगम लिमिटेड ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से संबंधित लगभग 579 प्रकरणों को रतलामजावरासैलाना तथा आलोट न्यायालयों में प्रस्तुत किया है। संबंधित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकररण का निराकरण किया जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बीएसएनएल के कार्यालय में भी 12 मार्च के पूर्व सम्पर्क कर छूट का लाभ उठा सकते हैं। बीएसएनएल ने आपसी समझौते से 10 से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने का अनुरोध किया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …