मुफ्त राशन मिलने से खुश हैं विकास भल्ला, रजनीबाई के परिवार को मिला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का सहारा,

रतलाम,

01/May/2022,

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना गरीब परिवारों के लिए खुशियां लेकर आई है। परिवार अपने लिए 2 समय की रोटी की चिंता से मुक्त हो गए हैं रतलाम के चिंगीपुरा क्षेत्र के रहने वाले विकास भल्ला मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। उनके परिवार में 4 सदस्य हैं। विकास का कहना है कि मजदूरी करके गुजर-बसर करने के कारण घर के रसोई घर में एक समय था जब घर में भोजन की बड़ी परेशानी थी। घर में गेहूं नहीं होता था, अनाज नहीं होता था, तब इंतजाम करने में बड़ी मुश्किल जाती थी। चिंता सदैव घेरे रहती थी लेकिन कोरोना काल में जब सबसे ज्यादा समस्या थी तब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ने हमें बहुत बड़ा सहारा दिया। हमें बगैर पैसे के हमारी राशन की उचित मूल्य की दुकान से नि:शुल्क राशन मिलना शुरू हुआ इसके साथ ही मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना भी बहुत काम आई, इसमें भी मात्र 1 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से हमें खाद्यान्न में मिल रहा है। इससे हम दो समय की रोटी की चिंता से मुक्त हो गए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हृदय से आभारी हैं,

रतलाम,

01/May/2022,

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन का लाभ उठाने वाले शहर के बहुत परिवारों में रजनीबाई का परिवार भी शामिल है। रतलाम शहर की डाट की पुलिया के क्षेत्र के बाजू में रहने वाली रजनीबाई का परिवार मजदूरी करके गुजर-बसर करने वाला परिवार है। इस परिवार को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से हर महीने नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। रजनीबाई इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धन्यवाद देती है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …