रतलाम,
12 अक्टूबर 2021,
रतलाम में जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर में 30 कंपनियों द्वारा हिस्सा लिया गया। कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों हेतु 593 बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जॉब फेयर में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 30 युवाओं का पदों के लिए चयन किया गया। टाइगर सिक्योरिटी ने 14, जस्टि्डायल ने 29, कॉसमॉस मैनपॉवर ने 49 युवाओं का चयन किया। इसके अलावा मोहन फूड द्वारा 7, एचडीसी लिमिटेड द्वारा हॉट कृषि धन द्वारा 11, डीपी वायर द्वारा 6, एलआईसी द्वारा 33, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 6, डी.पी. प्लास्टिक द्वारा 4, पारस ग्राइंडिंग द्वारा 9, इप्का लेबोरेटरीज द्वारा 40, पटेल मोटर द्वारा 7, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस द्वारा 11, शिक्षा रत्न द्वारा 10, मेडिकेयर लिमिटेड द्वारा 10, रिलायंस निप्पन द्वारा 19, एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा 200, नीरज फूड्स रतलाम द्वारा 19 तथा कटारिया पैकेजिंग द्वारा 13 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।
रतलाम,
12 अक्टूबर 2021,
रतलाम जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर बड़ी संख्या में युवाओं के जीवन में खुशियां लेकर आया। विभिन्न योग्यताधारी युवाओं को जॉब फेयर से रोजगार मिला। इनमें रतलाम के इंद्रलोक नगर की रहने वाली कृतिका तथा मोनिका रायकवार बहने भी सम्मिलित हैं। दोनों बहनों को मेगा जॉब फेयर से जॉब की सौगात मिली। कृतिका ने इंदौर के कॉलेज से बीबीए किया है तथा मोनिका ने रतलाम के कालेज से बी.ई. किया है। इसके बाद से जॉब पाने के लिए प्रयासरत थी। इसका मौका उन्हें सोमवार को अपने गृह नगर रतलाम में ही मिल गया। जब प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर में जस्ट डायल कंपनी द्वारा दोनों बहनों का चयन सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए किया गया। उक्त पद पर अभी 17 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। आगे चलकर वेतन में वृद्धि होती जाएगी, दोनों बहने बहुत खुश है। रोजगार पाने से उनका तनाव दूर हो गया है और दोनों बहने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए ठोस योजना बनाकर रोजगार मेले आयोजित करवाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
रतलाम,
12 अक्टूबर 2021,
रतलाम जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित मेगा जॉब फेयर बाजना क्षेत्र के रहने वाले बहादुरसिंह निनामा के जीवन में भी खुशी लेकर आया। सोमवार को बहादुर द्वारा रोजगार मेले की जानकारी मिलने पर स्थानीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में अपना पंजीयन कराया गया। जॉब फेयर में सम्मिलित भी टाइगर सिक्योरिटी कंपनी द्वारा बहादुर का साक्षात्कार लिया जाकर उसे सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयनित किया गया। मात्र नवी कक्षा उत्तीर्ण रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र के आदिवासी युवा बहादुर को मेगा जॉब फेयर के माध्यम से 8000 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। बहादुर बहुत खुश है, वह कहता है कि अब उसकी चिंता दूर हो गई, उसे अपने जिले में ही रोजगार मिल गया है। अब बाहर मजदूरी करने या रोजगार के लिए भटकने की चिंता से मुक्त हो गया हूं और वह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता है।
रतलाम,
12 अक्टूबर 2021,
रतलाम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर विभिन्न ग्रामों में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के आलोट क्षेत्र में साक्षरता शिविरों को आलोट प्रशासन द्वारा जन जागरूकता शिविर के रूप में आयोजित किया गया। सोमवार को ग्राम पाटन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्राम में उपस्थित हुए। शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी एवं प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वंदन मेहता एसडीएम आलोट, राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार मुकेश सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रतलाम,
12 अक्टूबर 2021,
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के नए सिरे से नवीन पदस्थापना की गई है। आदेश के अनुसार तहसीलदार पिपलोदा किरण बरबड़े अब तहसीलदार आलोट होंगी। नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया प्रभारी तहसीलदार जावरा बनाए गए हैं। इसी प्रकार नायब तहसीलदार अश्विनी गोहिया प्रभारी तहसीलदार पिपलोदा होंगी। मनोज चौहान नायब तहसीलदार तहसील शहर पश्चिम भाग रतलाम होंगे। वंदना किराड़े नायब तहसीलदार टप्पा शिवगढ़ होंगी तथा जावरा के प्रभारी तहसीलदार आनंद जायसवाल को प्रभारी तहसीलदार सैलाना बनाया गया है। वर्तमान प्रभारी तहसीलदार आलोट मुकेश सोनी अब नायब तहसीलदार आलोट के पद पर कार्य करेंगे।
रतलाम,
12 अक्टूबर 2021,
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिले में विभिन्न अनियमितताओं के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इस तारतम्य में उर्वरक निरीक्षक तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जावरा के द्वारा मैसर्स कृषि धन बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक तोरणसिंह पिता कमलसिंह धाकड़ निवासी इंदौर के विरुद्ध बगैर बिल्टी चालान के खाद उर्वरक विजेता केबीसी पाउडर 40 किलो पैकिंग की बोरियां अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया। उर्वरक निरीक्षक द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तोरणसिंह के विरुद्ध पुलिस थाना बड़ावदा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।