मेडिकल कॉलेज रतलाम कोविड मरीज जीवन योग यात्रा में संवार आनंद की अनुभूति लें रहें,

रतलाम,

29/may/2021,

शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम पर कालेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता जी के देखरेख में लगातार 25 दिनों से विशाल कुमार वर्मा पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रतलाम पं.संजय शिवशंकर दवे सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र आचार्य द्वारा उपचाराधीन मरीजों को योग प्राणायाम आसन ध्यान मेडिटेशन गीत संगीत एक्यूप्रेशर चिकित्सा रचनात्मक कलाओं के माध्यम से हर संभव स्वस्थ करने में प्रयासरत है वहीं प्राणवायु औषधि लिए आयुर्वेदाचार्य चंदनमल घोटा जी द्वारा पीपीई कीट पहने सुरक्षित प्रयोग मरीजों को कराया जिससे आक्सीजन लेवल बढ़ाया जा सकता हैं व मरीज स्वस्थ होकर जल्द ही सकुशल घर जा सकता हैं आज हर मरीज को योग गुरु विशाल कुमार वर्मा जी का नयन बिछाएं इन्तज़ार करते दिखाई देते हैं योग संकल्प लिए जीवन में नियमित योग करने प्रकृति पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …