मेडिकल कॉलेज रतलाम में तीन चिकित्सकों ने कोविड संक्रमण के दौरान व्यवस्थाएं संभाली, जावरा क्षेत्र में डॉक्टर दीपक पालडिया कोविड-19 के दौरान लोगों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हुए, रतलाम शहर के लगभग हरेक वार्ड में वैक्‍सीनेशन व्यवस्था, रतलाम जिले में 1  जुलाई को 37 हजार लोगों का कोविड वैक्‍सीनेशन किया जाएगा, नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को, समूह से जुडने पर कविता की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई,

रतलाम,

30 जून 2021,

रतलाम जिले में कोविड-19 की महामारी की दूसरी लहर के दौरान व्यवस्थाओं के समक्ष गंभीर चुनौतियां सामने आई। रतलाम जिले के मेडिकल कॉलेज में तीन चिकित्सक डॉ. मोहित राठौरडॉ. विनय शर्मा और डॉ. सुमित गौड़ कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। तीनों चिकित्सक वर्ष 2019 से मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक कार्य संभाल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज रतलाम में 1 अप्रैल 2020 से जिला कोविड-19 सेंटर के रूप में मरीजों को उपचार सेवाएं देना प्रारंभ की गई तबसे उपरोक्त तीनों चिकित्सक लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।  तीनों चिकित्सकों ने कोविड-19 के दौरान किसी भी प्रकार का कोई अवकाश नहीं लिया। वे बताते हैं कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान गंभीर संक्रमण के मरीजों का क्राइसिस मैनेजमेंट एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया। इस दौरान बेड संख्या के अनुपात में अधिक मरीज भर्ती होने आ रहे थेऐसे समय में मेडिकल कॉलेज की बेड संख्या बढ़ाकर 560 की गई, वहाँ अलग से दो वार्ड बनाए गए। एक आईसीयू वार्ड बनाए गए तथा दो एचडीयू वार्ड प्रारंभ किए गए। जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन एवं डीन  डॉ. जितेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में उचित प्रबंधन के लिए भरपूर सहयोग मिला वहीं दूसरी ओर सामान्यजन ने भी मेडिकल कॉलेज के लिए अपना समय दिया और कोविड  संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार में विभिन्न शाखाओं ने तनमनधन से सहयोग प्रदान किया जिसकी बदौलत कोविड की दूसरी लहर पर काबू पाया जा सका। तीनों चिकित्सकों ने डॉक्टर्स डे पर सभी को शुभकामनाएं दी है।

रतलाम,

30 जून 2021,

रतलाम जिले के जावरा विकासखंड बीएमओ एवं सिविल हॉस्पिटल प्रभारी के रूप में डॉक्टर दीपक पालडीया ने पूरी निष्ठा, समर्पण और सेवाभाव के साथ अपना योगदान दिया है। कोविड-19 के दौरान जब जावरा क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण संक्रमण बढ़ा। इस दौरान डॉक्टर दीपक पालडिया ने कोविड से बचाव के लिए मोर्चा संभाला। उन्होंने घर-घर लोगों का फीवर सर्वे कराया। फीवर के समबन्ध में सेम्पल लेकर जाँच करवाई। कोरोना काल में कई मरीज संक्रमित पाए गए। इन सभी संक्रमित मरीजों को डॉक्टर पालडिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य लाभ मिला। जहां कहीं आवश्यकता होती तो मरीजों को रेफरल सेंटर पर रेफर कराकर भी उनका उचित उपचार कराया गया। डॉक्टर पालडिया बताते हैं कि कोविड-19 के रान कई दिनों तक अपने घर-परिवार के लोगों से कोई संपर्क स्थापित नहीं किया और अस्पताल में ही रहकर लोगों को स्वास्थ सेवाएं प्रदान की। उन्होंने बताया कि मानव जाति के लिए कोविड-19 अभिशाप सिद्ध हुआ। इस महामारी के दौरान समाज के सभी वर्गों ने आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को सहयोग और संबल प्रदान किया और सभी लोगों के मिले-जुले प्रयास से बीमारी पर काबू पाया जा सका। जावरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर तथा अन्य जरुरी चीजों को उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया।

रतलाम,

30 जून 2021,

रतलाम जुलाई को रतलाम शहर के लगभग सभी वार्डो में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन करवाने वाले अपने क्षेत्र में ही उपस्थित रहें ताकि अनावश्यक भीड़ न हों। एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत ने बताया कि वैक्सीनेशन करवाने के लिए आन लाइन बुकिंग आवश्यक नहीं है, बगैर बुकिंग के भी टीका लगेगा, परन्तु जिन लोगों ने जुलाई के वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करवाई है, वे वैक्सीनेशन सेंटर पर अनिवार्यत: प्रातः 10:00 बजे पहुंचे। स्लॉट बुकिंग में उन्हें वैक्सीनेशन के लिए चाहे जो समय दिया गया हो लेकिन उन्हें सेंटर पर प्रातः 10:00 बजे अनिवार्यतः पहुंचना है अन्यथा उनकी स्लॉट बुकिंग कैंसिल मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नंबर द्वारा वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन किया जाना है वह मोबाइल भी अपने साथ लेकर आए ताकि ओटीपी की जानकारी ली जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति एवं दिव्यांग के लिए ओल्ड कलेक्ट्रेट में पहले डोज की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है। जिन व्यक्तियों को पहला डोज लगवाना है और जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है अथवा दिव्यांग हैं वे पुराने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

रतलाम,

30 जून 2021,

रतलाम रतलाम जिले में गुरूवार 1  जुलाई को कोविड वैक्‍सीनेशन महा अभियान के दौरान 37 हजार लोगों का कोविड वैक्‍सीनेशन  किया जाएगा। इस दौरान रतलाम शहर के लगभग हरेक वार्ड में वैक्‍सीनेशन व्यवस्था की गई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रतलाम शहर में रामकला सभागृह लक्ष्‍मणपुरा, मार्निंग स्‍टार स्‍कूल इन्‍द्रा नगर, गुरू रामदास पब्लिक स्‍कूल विनोबा  नगर, संत नामदेव पब्लिक स्‍कूल विनोबा नगर, बोधि इंटरनेशनल स्‍कूल डोंगरे नगर, श्री साईं अकादमी अस्‍सी फीट रोड, सिद्वेश्‍वर वाटिका सिखवाल नगर, आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय सागोद रोड, शांति निकेतन टाटा नगर, सरस्‍वती स्‍कूल अमृत सागर, मानस भवन मोती नगर, ज्‍योति कान्‍वेंट स्‍कूल बालाजी नगर, सब्‍जी फरोश जमातखाना, सगरवंशी माली समाज धर्मशाला मालीकुआं, जमातखाना शेरानीपुरा, मांगलिक भवन दिलीप नगर, कम्‍युनिटी हॉल मिडटाउन प्रताप नगर, काजीखाना मस्जिद जावरा रोड, लायंस हॉल पावर हाउस रोड, रंगोली मेरिज हॉल गीता मंदिर रोड, कालिका माता सभागृह कालिका मंदिर, माहेश्‍वरी भवन कसेरा बाजार, महाकाल धर्मशाला खान बावडी, मदरसा तालिमुन कुरान हाट रोड, सूरज हॉल वेद व्‍यास कॉलोनी, रेल्‍वे हास्पिटल घटला कॉलोनी, इप्का डेयरी फार्म मऊ-नीमच रोड पर कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा। नया कलेक्‍टोरेट मऊ-नीमच रोड केंद्र केवल शासकीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित केन्‍द्र रहेगा। आफिसर्स क्‍लब डीआरएम आफिस दो बत्‍ती रोड, कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी, जैन काश्‍यप सभागृह सागोद रोड एवं लोकेन्‍द्र टॉकीज के केन्‍द्र पर कोविशील्‍ड का केवल दूसरा वैक्‍सीन लगाया जाएगा जिन लोगों को कोविशील्‍ड का पहला टीका लगवाकर 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं वे सभी सीधे उपस्थित होकर अपने जन्‍म दिनांक वाले आईडी के आधार पर सीधे वैक्‍सीनेशन करवा सकते हैं। पुराना कलेक्‍टोरेट वैक्‍सीनेशन केन्‍द्र केवल सीनियर सीटीजन एवं दिव्‍यांगजनों के लिए आरक्षित केन्‍द्र रहेगा। रतलाम शहर का जिला न्‍यायालय परिसर में विशेष आरक्षित केन्‍द्र के रूप में वैक्‍सीनेशन केंद्र रहेगा। शेष केंद्र विकासखंड एवं ग्रामीण स्‍तर पर रहेंगे। 

रतलाम,

30 जून 2021,

रतलाम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरणनई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन देश/प्रदेश के साथ ही जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरासैलानाआलोट में किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार न्यायाधीशगणोंबीमा कंपनी एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागणों की बैठक का आयोजन 30 जून को किया गया जिसमें न्यायालयों में लंबित समझौता यौग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त समझौता योग्य प्रकरणों की सूची भी भेजने हेतु आदेशित किया गया। इसके साथ ही न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर सूचना पत्र जारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। मोटर क्लेम प्रकरणएन.आई. एक्ट 138 के प्रकरणविद्युत के लंबित प्रकरण एवं अन्य न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। आमजन से अपील हैं कि अपने अधिवक्तागणों एवं न्यायालय के समक्ष प्रकरणों के सोहार्दपूर्ण वातावरण में निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करें जिससे कि न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जा सकें

रतलाम,

30 जून 2021,

 

रतलाम आलोट विकासखण्ड के ग्राम भोजाखेडी की रहने वाली कविता पोरवाल उच्च शिक्षित महिला हैंवो बैंक सखी एवं टेलरिंग का कार्य करती हैं। कविता बताती हैं कि आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा ग्राम आर्थिक श्रेणीकरण सूची अनुसार गरीब परीवारों को जोडा जाना था जब ग्राम में समूह बनने लगे तब मेरा नाम शिप्रा जलग्रहण स्वसहायता समूह में जोडा गया जिसमें मुझे समूह बुककीपर चुना गयासदस्य के रूप में जुडने के कुछ दिन बाद ग्राहक सेवा केंद्र (सी.एस.सी) आईडी लेकर कार्य शुरू किया। कविता आनलाईंन आवेदनसमूह के पैसे की लेनदेन एवं फोटोकॉपी आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर एवं ऐरटेल पेमेन्टबैंक वीसी के रूप में खाते खेलनाबीमा करना आदि कार्य करती हैं। कविता का कहना है समूह से जुडने से मेरी आय प्रतिमाह 10500 से 11800 रूपये तक की हो गई है। इस दौरान कोरोना काल में ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में पंजीयन होने पर मुझे 10,000 रूपये की आर्थिक मदद प्राप्त हुई। अब मुझे किसी दूसरे से कर्ज नही लेना पडता है और मेरे घर की स्थिति भी पहले से बेहतर हो गयी है और मेरा पूरा परिवार खुशहाल जीवन यापन कर रहा है। कविता कहती हैं कि समूह हमारी जिंदगी में बहुत मददगार रहा। हमारी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में आज सुधार आया है एवं ग्राम में अन्य महिलाओं में स्वयं कुछ करने की हिम्मत आई हैउसका श्रेय मैं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …