रतलाम 10 जुलाई 2020,
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से आज 3 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे,
रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से शुक्रवार को 3 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे इस अवसर पर उपस्थित मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले तथा हॉस्पिटल स्टाफ ने मरीजों का अभिनंदन किया आज स्वस्थ होने वाले मरीजों में खाचरोद नाका जावरा का 23 वर्षीय युवक लक्ष्मणपुरा रतलाम की 43 वर्षीय महिला एवं करमदी रोड रतलाम की 43 वर्षीय महिला शामिल है,
सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों आदि से त्रस्त व्यक्तियों के लिए थानावार कैंप आयोजित किए गए
पुलिस थानो में भिन्न-भिन्न प्रकरणों में 19 एफआईआर दर्ज की गई,
जिले में कुल 112 आवेदन प्राप्त किए गए,
रतलाम 10 जुलाई 2020/ जिला प्रशासन की पहल पर ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत रतलाम जिले में भी ऐसे व्यक्तियों के लिए कैंप आयोजित किए गए जो सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से त्रस्त एवं शोषित हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि 10 जुलाई को जिले केभिन्न-भिन्न थानों पर पृथक-पृथक प्रकरणों में 19 एफआईआर दर्ज की गई। कैम्पों में संबंधित तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों द्वारा उपस्थित रहकर शोषित व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त किए गए। 10 जुलाई को जिल्ो में 112 आवेदन प्राप्त किए गए।
प्रथम कैम्प में चिटफण्ड कम्पनियों के विरुद्ध 2 एफआईआर दर्ज की गई। स्टेशन रोड तथा माणकचौक थाने पर 1-1 एफआ,
जावरा के सुतारी पूरा की 25 वर्षीय महिला 21 वर्षीय पुरुष पिपलोदा की 36 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव,
रतलाम के राजीव नगर अलकापुरी का 40 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर का 34 वर्षीय पुरुष बग्गी खाना महल वाला पैलेस रोड की 30 वर्षीय महिला मोहन नगर की 32 वर्षीय महिला इंदिरा नगर का 63 वर्षीय पुरुष प्रताप नगर का 37 वर्षीय पुरुष,
रतलाम 10 जुलाई 2020
आज दिनांक में जिले में 10 सैंपल पॉजिटिव रतलाम शहर के 6 सैंपल पॉजिटिव जावरा के 3 पिपलोदा का एक सैंपल पॉजिटिव,
त्रुटि सुधार मेडिकल कॉलेज के 355 सैंपल मैं से 6 पॉजिटिव जिला चिकित्सालय ट्रू नॉट कै 37 सैंपल मैं से 4 पॉजिटिव,
कलेक्टर रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा रावटी पहुंचकर कंटेनमेंट क्षेत्र तथा क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया,