रतलाम कला मंच “जलवा” द्वितीय आडिशन सम्पन्न
रतलाम कला मंच द्वारा आयोजित डांस काम्पटीशन “जलवा” का द्वितीय आडिशन दो बत्ती स्थित होटल स्वाद के सभागृह में बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ
जैसा कि सर्वविदित है रतलाम कलामंच विभिन्न विधाओं की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में सतत रूप से सलग्न है।
“जलवा” जूनियर ओर सीनियर ग्रुप में आयोजित की जा रही है जूनियर ग्रुप (16 वर्ष तक) सीनियर 16 वर्ष से अधिक के प्रतियोगियों के लिए है।
यह एक खुली प्रतियोगिता है
ऑडिशन के पश्चात अगला ओर फाइनल राउंड अप्रैल माह में आयोजित किया जाएगा
प्रतियोगिता में अबतक लगभग 75 से 80 के बीच प्रतियोगी अपनी प्रस्तुति दे चुके है
आज की प्रतियोगिता के अतिथि एवं निर्णायक सुप्रसिद्ध नृत्य प्रशिक्षका श्रीमती रुपाली तबकडे एवं रविना भट्ट थे
जिन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि रतलाम में प्रतिभायें तो है लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता था
अब रतलाम कलामंच के माध्यम से ये कमी भी पूरी होती दिखाई दे रही है
कार्यक्रम में संस्था के संयोजक श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी जी ,किरण उपाध्याय जी, अजय चौहान , विशाल कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में चयनित कलाकारों के परिणाम शीघ्र ही घोषित किये जायेंगे जिसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से एवम व्यक्तिगत रूप से भी प्रदान की जाएगी