रतलाम के गांधीनगर के कोविड-पॉजिटिव 84 वर्षीय पुरुष जिन्हें 30 सितंबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 3 अक्टूबर को हो गई,कल भी कोरोना पोज़िटीव 15 मरिज मिले,

रतलाम,

5 अक्टूबर 2020

कल जनता कॉलोनी रतलाम के 61 वर्षीय पुरुष सदर बाजार की 40 वर्ष की महिला 27 वर्षीय पुरुष बाजना के 50 वर्षीय पुरुष तिरुपति नगर रतलाम के 39 वर्षीय पुरुष 64 वर्षीय महिला रावटी के 40 वर्षीय पुरुष तथा 30 वर्षीय महिला रंगबाड़ी मोहल्ला सैलाना के 40 वर्षीय पुरुष उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सांगोदरोड रतलाम के 16 वर्षीय बालक नयागांव की 40 वर्षीय महिला प्रियदर्शनी नगर रतलाम के 65 वर्षीय पुरुष देवरा देवनारायण के 46 वर्षीय पुरुष नया गांव के 53 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 15,
रतलाम के गांधीनगर के कोविड-पॉजिटिव 84 वर्षीय पुरुष जिन्हें 30 सितंबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 3 अक्टूबर को हो गई,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …