रतलाम के गांधीनगर के कोविड-पॉजिटिव 84 वर्षीय पुरुष जिन्हें 30 सितंबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 3 अक्टूबर को हो गई,कल भी कोरोना पोज़िटीव 15 मरिज मिले,
कल जनता कॉलोनी रतलाम के 61 वर्षीय पुरुष सदर बाजार की 40 वर्ष की महिला 27 वर्षीय पुरुष बाजना के 50 वर्षीय पुरुष तिरुपति नगर रतलाम के 39 वर्षीय पुरुष 64 वर्षीय महिला रावटी के 40 वर्षीय पुरुष तथा 30 वर्षीय महिला रंगबाड़ी मोहल्ला सैलाना के 40 वर्षीय पुरुष उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सांगोदरोड रतलाम के 16 वर्षीय बालक नयागांव की 40 वर्षीय महिला प्रियदर्शनी नगर रतलाम के 65 वर्षीय पुरुष देवरा देवनारायण के 46 वर्षीय पुरुष नया गांव के 53 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 15,
रतलाम के गांधीनगर के कोविड-पॉजिटिव 84 वर्षीय पुरुष जिन्हें 30 सितंबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 3 अक्टूबर को हो गई,