Breaking News

रतलाम के गांधीनगर निवासी 47 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव महिला जिन्हें 6 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 9 अक्टूबर को हो गई,आज फिर रतलाम मे कोरोना पोज़िटीव 6 मरिज मिले

रतलाम,

10 अक्टूबर 2020

आज दिनांक में रतलाम के सहयोग भवन पावर हाउस रोड की 38 वर्षीय महिला रत्नपुरी के 15 वर्षीय तथा 7 वर्षीय बालक जावरा के छोटा मालीपुरा के 40 वर्षीय पुरुष ग्राम राकोदा के 24 वर्षीय युवक तथा गौशाला रोड रतलाम के 17 वर्षीय युवक के सैंपल कुल पॉजिटिव सैंपल 6,
रतलाम के गांधीनगर निवासी 47 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव महिला जिन्हें 6 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु 9 अक्टूबर को हो गई,

Check Also

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

🔊 Listen to this रतलाम 05/May/2025 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास …