रतलाम के टाटा नगर निवासी 62 वर्षीय महिला जो 11 अगस्त को भर्ती की गई थी जिनका 13 अगस्त को सैंपल पॉजिटिव आया था इनकी आज सुबह मृत्यु हो गई,आज सुबह 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर 16 पेशेंट डिस्चार्ज होंगे,आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया,
रतलाम के टाटा नगर निवासी 62 वर्षीय महिला जो 11 अगस्त को भर्ती की गई थी जिनका 13 अगस्त को सैंपल पॉजिटिव आया था इनकी आज सुबह मृत्यु हो गई, पॉजिटिव मरीजों वाले क्षेत्रों में चार दिवसीय सर्वे के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए, जिले के जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं वहां चार दिवसीय सर्वेक्षण आरंभ करके संभावित मरीजों की पहचान की जाए ताकि शीघ्र उपचार संभव हो सके यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने नोडल अधिकारियों की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए बैठक में सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा तथा अपर कलेक्टर जमुना भिड़े भी उपस्थित थी, बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के सहयोग से सुरक्षा अभियान का क्रियान्वयन धरातल स्तर पर ले जाएं ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीज आ रहे हैं इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता का सघन प्रसार किया जाना अत्यावश्यक है बताया गया कि कोरोना के मामलों में गंभीर स्थिति उन प्रकरणों में हुई है जिन मरीजों को पूर्व से ही बीपी हाई शुगर अथवा हृदय संबंधी बीमारियां है इस प्रकार के मरीजों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएमएचओ के पास उपलब्ध जानकारी अनुसार आशा कार्यकर्ता मरीज से संपर्क करें,
कलेक्टर ने रेलवे हॉस्पिटल में कोविड केयर सेंटर आरंभ करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी बैठक में दिए इसके साथ ही प्राइवेट क्लिनिक्स अस्पतालों से संभावित मरीजों की जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने के भी निर्देश दिए इस संबंध में सीएमएचओ को समन्वय के लिए निर्देशित किया कलेक्टर द्वारा सार्थक लाइट एप्स डाउनलोड आधिकारिक रूप से करवाने के लिए कहां गया जिससे आमजन को अपने पास के जांच केंद्र की जानकारी रहे और लक्षण होने पर स्वयं भी सूचित कर सके,
आगामी त्योहारों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा आज राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी अपर कलेक्टर जमुना भिड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे, बैठक में बताया गया कि जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे सार्वजनिक पांडाल आदि नहीं लगाए जाएंगे धर्म गुरुओं की बैठक लेकर शासन के निर्देशों से अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए, सहायक कलेक्टर तपस्या परिहार एसडीएम सेंधवा पदस्थ, रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ सहायक कलेक्टर तपस्या परिहार को राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर सेंधवा जिला बड़वानी में पदस्थ किया गया है,
कल दिनांक में रतलाम की धान मंडी की 31 वर्षीय महिला बड़ी शीतला माता क्षेत्र के 33 वर्षीय पुरुष राम रहीम नगर के 34 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर के 31 वर्षीय पुरुष सिविल हॉस्पिटल की 25 वर्षीय महिला मोमिनपुरा की 28 वर्षीय महिला त्रिमूर्ति नगर की 60 वर्षीय एवं 40 वर्षीय महिला 18 वर्षीय युवती 16 वर्ष तथा 22 वर्ष के युवक कस्तूरबा नगर की 53 वर्षीय महिला चौमुखी पुल की 23 वर्षीय युवती तेजा नगर की 31 वर्ष की महिला रत्नेश्वर रोड गली नंबर 1 की 24 वर्ष तथा 27 वर्ष की महिला अरावली अपार्टमेंट की 44 वर्षीय महिला शास्त्री नगर के 63 वर्षीय पुरुष सिटी हार्ट लोकेंद्र टॉकीज के पास की 38 वर्षीय महिला डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के 35 वर्षीय पुरुष ग्राम नायन के 30 वर्षीय पुरुष ग्राम बड़ोदिया के 26 वर्षीय पुरुष तथा फकीर मोहल्ला आलोट के 32 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आज के कुल पॉजिटिव सैंपल 24, 14 अगस्त 2020 में कोविड- पॉजिटिव पेशेंट में से 15 पेशेंट फर्स्ट कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से आए हैं इसके अलावा दो पेशेंट फ्रंटलाइन वर्कर तथा एक हेल्थ केयर वर्कर है फीवर किलनिक से 5 पेशेंट तथा सर्वेक्षण से एक पेशेंट आया है, 15 अगस्त 2020 आज सुबह 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर 16 पेशेंट डिस्चार्ज होंगे,