रतलाम के साथ अब इंदौर के चिकित्सकों से भी ऑनलाइन टेलीमेडिसिन और टेलीकंसल्टेशन सुविधा 1075 नंबर पर संपर्क करें, कर्मकार मंडल सदस्यों के खातों में 25 मई को राशि जमा होगी, मेडिकल कॉलेज से  रविवार को 31 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए,

रतलाम,

23 मई 2021,

रतलाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में कोविड-19 चलते लोगों को ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श प्रदान करने के लिए 1075 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर संपर्क करके रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ अब इंदौर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श प्राप्त किया जा सकता है । इस क्रम में एक अन्य नंबर 9821627628 भी जारी किया गया है जिस पर संपर्क करके विभिन्न चिकित्सकों से ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। हेल्पलाइन  नंबरों पर डॉक्टर सुमित्रा दुबे, चर्म रोग विशेषज्ञ जहांगीर हॉस्पिटल पुणे, रुचिता व्यास चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. वैभव बड़जात्या चिकित्सा विशेषज्ञ भोपाल, डॉ. योगिता परिहार सर्जिकल स्पेशलिस्ट, डॉक्टर शिव प्रतापसिंह यादव,  डॉक्टर अनुजा देशपांडे चिकित्सा विशेषज्ञ एनेस्थीसिया जसलोक हॉस्पिटल मुंबई, डॉक्टर हेमलता पटेल जनरल फिजिशियन इंदौर, ऋतुराज टांगिया जनरल फिजिशियन इंदौर, डॉ. अजय दोषी शिशु रोग विशेषज्ञ महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर,  डॉ. मयंक मसंद चर्म रोग विशेषज्ञ एवं एनसथीसिया विशेषज्ञ बत्रा हॉस्पिटल नई दिल्ली की विशेषज्ञ सेवाएं एक कॉल पर प्राप्त की जा सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने अनुरोध किया है कि नि:शुल्क टोल फ्री नंबर 1075 एवं 9821627628 पर सम्पर्क करें और स्वास्थय लाभ प्राप्त करे।

रतलाम,

23 मई 2021,

रतलाम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मंगलवार 25 मई को दोपहर 3:30 बजे भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्यों के खातों में कोरोना काल में सहायता के रूप में एक हजार रूपये की राशि डाली जावेगी। मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से चार-पाँच सदस्यों से चर्चा भी करेंगे।

रतलाम,

23 मई 2021,

रतलाम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ  होकर रविवार को  31 व्यक्ति अपने घर लौटे। डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 21 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 सभी फुल है, एचडीयू में 172 बैड में 152 पर पेशेंट हैं। ऑक्सीजन बेड 180 में 85 पर पेशेंट हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 12 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 305 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 229 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 245 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 6906, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5255, करंट स्टाक 94 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है। 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …