रतलाम जावरा गोलीकांड मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी,शेष है

रतलाम,
जावरा में हातिम टेडर्स के व्यापारी पर गोलीकांड के मामले में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की, 14 जुलाई की शाम को जावरा के व्यापारी हातिम बोहरा पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी थी । गोली व्यापारी के पैर में लगी थी । इस मामले में पुलिस ने विवेचना कर अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस कप्तान गौरव तिवारी के अनुसार विवेचना में यह मामले सामने आया कि आरोपियों ने व्यापारी को कुछ दिनों पूर्व फोन कर फिरौती के 25 लाख रुपए मांगे थे। मामले में अंतरराज्यी गैंग का हाथ होना भी सामने आया। रतलाम पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में इस मामले में छह और आरोपियों के नाम सामने आए हैं ,जिनकी गिरफ्तारी होना शेष है ।वहीं पुलिस को आशंका है कि पूरी गैंग के हाथ में आने पर और मामलों का भी खुलासा हो सकता है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एएसपी सुनील पाटीदार के नेतृत्व में जावरा सीएसपी पी.एस. राणावत को टीम प्रभारी बनाते हुए एक एसआईटी का गठन कर दिया है। जो इस पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करेगी