रतलाम जिला न्यायालय जावरा व आलोट तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा,”आई एम वैक्सीनेटेड का स्टाम्प लगेगा टीका लगवाने वालों को,

रतलाम,

24/Jug/2021,

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 11 सितंबर को रतलाम जिला न्यायालय तथा जावरा व आलोट तहसील न्यायालयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 23 अगस्त को रतलाम न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल लोक अदालत की कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगणों को और अधिक सक्रियता के साथ समझोतो के लिए प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि न्यायालय में लंबित प्रकरणों का पारस्परिक समझोतों  माध्यम से अधिक अधिक संख्या में निराकरण हो सके। इस संबंध में जिला न्यायाधीश द्वारा एक विस्तृत रणनीति तैयार कर अधिक से अधिक प्रीसीटिंग मीटिंग आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला न्यायाधीश ने आमजनों से भी अपील की कि अधिकाधिक संख्या में लोक अदालत में भाग लेकर लाभ लेवे,

रतलाम,

24/Jug/2021,

 प्रदेश में 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच देने के लिये टीकाकरण महा-अभियान चलाया जायेगा। महा-अभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने आये प्रत्येक नागरिक के हाथ के पंजे के पीछे की तरफ एक टिक और दो टिक के निशान वाला वैक्सीनेट स्टाम्प वैक्सीन लगवाने के बाद लगाया जायेगा एक टिक वाले स्टाम्प का अर्थ होगा कि व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। दो टिक वाले स्टाम्प के मायने यह होंगे कि व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं और वह वैक्सीनेट हो चुका है। ऐसे व्यक्ति अपने हाथ पर लगे दो टिक वाले स्टाम्प को अपनी दो ऊँगलियों से वी (V) बनाते हुए सेल्फी के द्वारा यह संदेश देंगे कि “आई एम वैक्सीनेटेड” टीकाकरण महा-अभियान में किये जा रहे इस नवाचार में वैक्सीनेट हुए व्यक्तियों की वैक्सीनेट स्टाम्प के साथ फोटो ली जाकर सोशल मीडिया पर शेयर की जायेगी। इससे आमजन में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। आम नागरिक वैक्सीन लगवाकर सीएम ईवेंट पोर्टल पर भी अपने फोटो अपलोड कर सकेंगे। इसके लिये मार्गदर्शिका जारी की गई है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …