Breaking News

रतलाम जिले के बाजना में शनिवार को 2 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित कृषि उप मंडी, वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निर्माण का शुभारंभ, नगर निगम सम्पूर्ण शहर में रोड़ मार्किंग करेगा, मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना, विकासखंड स्तर पर 23 से 29 नवंबर के मध्य होगा रोजगार मेलों का आयोजन, बच्चों की सृजनात्मक क्षमता का प्रकटीकरण है आवश्यक, परिश्रम और निरंतर प्रयास ही सफलता का आधार, बच्चों की अपील का लोगों पर भावनात्मक प्रभाव, मुख्यमंत्री चौहान ने बाल चित्रकारों से किया संवाद, सामाजिक सुरक्षा के लिए विकसित की गई व्यवस्था प्रभावी, बच्चों के मत को नीति निर्माण एवं कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जाए, बच्चों के चित्रों से सजा है कैलेण्डर, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हनुवंतिया में जल-महोत्सव 2021-22 का शुभारंभ किया,

रतलाम,

20/Nov/2021,

रतलाम जिले के बाजना में शनिवार को 2 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित कृषि उप मंडी बाजना का लोकार्पण सांसद गुमान सिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक  चैतन्य काश्यप, राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. विजय चारेल  जनपद अध्यक्ष  राम कुंवर देवदा, प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम कामिनी ठाकुर, गोविंद डामर आदि उपस्थित थे इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद डामोर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विकास के सर्वांगीण कार्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी सक्रियता के साथ किए जा रहे हैं। बाजना मंडी से किसानों के साथ व्यापारियों एवं सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। बाजना विकास की दिशा में और आगे बढ़ेगा। राज्य शासन किसानों की खुशहाली के लिए दृढ़संकल्पित होकर कार्य कर रहा है जिसके परिणाम स्वरूप आज किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आती है विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाजना उप मंडी क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगी। राज्य शासन द्वारा मंडियों के आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। किसानों के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। राजेंद्र सिंह लुनेरा तथा  संगीता चारेल ने भी संबोधित किया,

रतलाम,

20/Nov/2021,

इस दौरान सांसद डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप  राजेंद्र सिंह लुनेरा संगीता चारेल द्वारा मंडी परिसर में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं,

रतलाम,

20/Nov/2021,

अपने बाजना क्षेत्र के भ्रमण  के दौरान सांसद डामोर, विधायक काश्यप पूर्व विधायक संगीता चारेल द्वारा ग्राम चीराखादन में निर्मित होने वाले 35 करोड़ रुपये लागत के एकलव्य विद्यालय आवासीय परिसर के निर्माण का शुभारंभ किया और क्षेत्र वासियों को बधाई दी,

रतलाम,

20/Nov/2021,

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गत दिवस सम्पन्न हुई। कलेक्टर  कुमार पुरूषोतम द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण शहर में रोड मार्किंग की जाए इसके पश्चात दकुनदारो को तीन दिवस की चेतावनी दी जावेंगी समय सीमा पश्चात रोड मार्किंग से बाहर वाहन पाये जाने पर चालानी कार्यवाही एवं वाहन जप्ती की कार्यवाही की जावेगी बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद, निगमायुक्त  सोमनाथ झारिया, एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण  अनुराग सिंह, सीएसपी हेमंत चौहान, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी, व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में रतलाम शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु एकांगी मार्गो के निर्धारण, बस, ऑटो, मेजिक स्टैंड निर्धारण, सिग्नल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं रोड मार्किंग पर चर्चा की गई बताया गया कि सम्पूर्ण शहर में सब्जी एवं फल की दुकानो को एक निश्चित स्थान पर शिफ्ट करने हेतु कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसके तहत त्रिपोलिया गेट, चादँनी चौक, चौमखीपुल, घास बाजार व माणकचौक क्षैत्र में लगी हुई सब्जियों की दुकानों को त्रिवैणी मैला ग्राउन्ड में स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है। इसी प्रकार तोपखाना, हाट की चौकी, हरदेव लाला पिपली, नीमचौक, लोहार रोड, शहर सराय, सागोद रोड, बाजना बस स्टेण्ड क्षैत्रों की सब्जियों की दुकानों को बोहरा कब्रिस्तान के सामने एवं अमतृ सागर तालाब की पाल किनारे स्थानांतरित करने, टीआईटी रोड, रोटरी क्लब के पास, कांवेन्ट तिराहा से फव्वारा चोक तक, डाट की पुलिया, पेलैस रोड क्षैत्र की सब्जी दुकानों को छत्रीपुल पंजाबी धर्मशाला के पास मैदान में स्थानातंरित करने, राम  मंदिर चौराहा, कस्तुरबा नगर, गुजरात स्वीट्स वाली रोड एवं सैलाना जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगी हुई सब्जी दुकाने बाल सम्प्रेक्षण गृह के सामने विरियाखेडी एवं जवाहर नगर मुक्तिधाम के सामने जवाहर नगर बी कोलोनी रोड के सामने वाले मैदान मे स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है। सैलाना बस स्टेण्ड स्थित सब्जी मंडी के भवन का एक हिस्सा जो सुलभ काम्पलेक््स के पीछे व पोस्ट आफीस से लगा हुआ है उक्त जर्जर हो चुके हिस्से को दो या तीन मंजिला रिटेल सब्जी मडी में परिवर्तित करने पर भी बैठक में विचार किया गया। बैठक में बताया गया कि शहर में यातायात के सुचारू संचालन हेतु एकांगी मार्गों की योजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत एकांगी मार्ग क्रमांक 1 पर सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी की ओर रहेगा। सभी वाहन गणेश देवरी की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे इसी प्रकार एकांकी मार्ग क्रमांक 2 पर भी सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश चौमुखी पुल से गणेश देवरी की और रहेगा जो कि रानी जी के मंदिर की ओर जा सकेंगे। लेकिन सभी वाहन गणेश देवरी की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे। एकांगी मार्ग क्रमांक 3 के तहत सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश डालूमोदी बाजार से घास बाजार की ओर रहेगा। ये सभी वाहन घास बाजार की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे।  एकांगी मार्ग क्रमांक 5 के तहत सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश लोकेन्द्र टॉकीज से सैलाना बस स्टैंड की ओर रहेगा। ये सभी वाहन सैलाना बस स्टैंड की ओर से प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही सभी चार पहिया वाहन जो सैलाना बस स्टैंड से लोकेंद्र टॉकीज आना चाहते हैं उन्हें शहीद चौक तक अपने वाहन को ले जाकर डिवाइडर क्रॉस करके ही आने की अनुमति होगी बताया गया कि सब्जी की दुकानों तथा एकांगी मार्गो संबंधी योजना के क्रियान्वयन के पूर्व 7 दिवस का ट्रायल पीरियड रखा जाएगा। इसके बाद प्लान पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शहर में दुकानों के सामने मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सचेत करने हेतु सभी व्यापारी संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे दुकानदारों को समझाईश दे जिससे कि यातायात अवरुद्ध नहीं हो। इसी प्रकार शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 9ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक  प्रतिबंधित रहेगा अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी। समस्त व्यापारी संगठनों तथा आमजन से शहर में यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु सुझाव आमंत्रित भी किए गए। प्राप्त व्यावहारिक सुझावों पर अमल किया जाएगा। यदि आमजन कोई भी सुझाव देना चाहे या समस्या बताना  चाहे तो शहर यातायात प्रभारी के व्हाट्सएप नंबर-7049127318 तथा यातायात डीएसपी के व्हाट्सएप नंबर-7049127295 पर दे सकते है,

रतलाम,

20/Nov/2021,

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत रतलाम जिले के आदिवासी विकास खंड सैलाना के दुकान विहीन गांवों में राशन सामग्री के परिवहन वितरण के लिए 9 सेक्टर का निर्धारण किया गया है। इसके दो सेक्टर सकरावदा तथा बावड़ी के लिएं पूर्व में प्राप्त आवेदन अपात्र पाए जाने के कारण सामग्री के परिवहन वितरण वाहन लगाए जाने हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अंतिम तिथि आगामी 23 नवंबर तक इच्छुक आवेदक अपने आवेदन मय दस्तावेज कलेक्टर कार्यालय रतलाम स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराए पर परिवहन एवं वितरण कार्य 1 से 2 टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाना है। जिनके मासिक किराए का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जाएगा। किराए से वाहन उपलब्ध कराने वाले आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए तथा निर्धारित सेक्टर के गांव का निवासी हो सेक्टर तथा उनमें सम्मिलित गांव की सूची एवं अन्य नियम शर्तों का अवलोकन जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय शाखा रतलाम, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, सैलाना तहसील कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य आपूर्ति शाखा तथा संबंधित क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारी सैलाना से संपर्क किया जा सकता है,

रतलाम,

20/Nov/2021,

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से विकासखंड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा हैं। उक्त मेलों में प्रदेश एवं जिले की विभिन्न कम्पनियो के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदो सेल्स प्रतिनिधि, मशीन आपरेटर सुपरवाईजर, ट्रेनी, मशीन वर्कर, सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड  पर आवेदको का प्रारंभिक चयन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा बताया गया कि 23 से 29 नवम्बर 2021 के मध्य विकासखंड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा उक्त मेलो में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल उन्नयन अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थान व आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण व स्व-रोजगार प्रशिक्षणों हेतु परामर्श प्रदाय कर मार्गदर्शित किया जाएगा,

रतलाम,

20/Nov/2021,

साल में केवल एक ही दिन बच्चों का क्यों हो, हम ऐसा मध्यप्रदेश बनाना चाहते हैं, जिसमें साल का हर दिन बच्चों का हो – मुख्यमंत्री चौहान

बच्चे मुस्कुराएँ, खेलें, अपनी सृजनात्मकता को पूरी तरह अभिव्यक्त कर अपना संसार रचें

कोरोना काल में बच्चों की आशा, निराशा, हताशा और आनंद के भावों ने कैलेण्डर में चित्रों का रूप लिया

मुख्यमंत्री  चौहान ने किया बच्चों से संवाद

यूनीसेफ की राज्य प्रमुख सुश्री मार्गरेट ग्वाड़ा ने की राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना

मुख्यमंत्री चौहान ने चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी म.प्र. के कैलेंडर का विमोचन किया

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि साल में केवल एक ही दिन बच्चों का क्यों हो, हम ऐसा मध्यप्रदेश बनाना चाहते हैं, जिसमें साल का हर दिन बच्चों का हो। बच्चे मुस्कुराएँ, खेलें, अपनी सृजनात्मकता को पूरी तरह अभिव्यक्त करें और अपना संसार रचें। मुख्यमंत्री चौहान विश्व बाल दिवस उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के बाल अधिकार सम्मेलन की याद में 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यूनिसेफ के सहयोग से चाईल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश, बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उसके संरक्षण के लिए 2007 से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में यूनिसेफ की मध्यप्रदेश चीफ सुश्री मार्गरेट ग्वाड़ा, चाईल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी की अध्यक्ष निर्मला बुच, संस्था की सचिव डॉ. शीला भाम्बल सहित लगभग 16 बाल चित्रकार भी उपस्थित रहे,

रतलाम,

20/Nov/2021,

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बच्चों के अंदर की सृजनात्मक क्षमता का कैलेंडर में बहुत सुंदर तरीके से प्रकटीकरण हुआ है। बच्चों ने कैलेंडर में कोरोना काल में हुई हताशा-निराशा उसके दुष्परिणाम और इन परिस्थितियों में आशा की स्थिति, आपदा को अवसर बनाने के आनंद को बखूबी अभिव्यक्त किया है। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई की कठिनाइयों को भी कैलेंडर में स्थान मिला है। कई बच्चों को उनके माता-पिता का काम-धंधा छूटने के कारण हुई पीड़ा को भी अभिव्यक्त किया गया है। बच्चों ने माता-पिता के साथ कोरोना काल में अधिक समय तक रहने के सुख को भी अभिव्यक्ति दी है। स्नेह, प्रेम, ममता, आत्मीयता के आनंद को कोई बता नहीं सकता लेकिन बच्चों ने इन भावनाओं को भी कैलेंडर में चित्र का रूप दिया है,

रतलाम,

20/Nov/2021,

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने जनता को साथ लेकर अभियान चलाया है। कोरोना में कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दॉव पर लगा दी। राज्य सरकार टीकाकरण के लिए निरंतर अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री  चौहान ने बच्चों से अपील की कि पढ़ाई के साथ खेलकूद-कला संगीत जैसी गतिविधियों में भी भाग लें और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयास करें। परिश्रम और निरंतर प्रयास ही सफलता का आधार है। प्रयासों से ही क्षमता विकसित होती है। व्यक्ति की प्रतिबद्धता और उसके प्रयास ही व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्ति में मदद करते हैं। मुख्यमंत्री  चौहान ने बच्चों को अपना जीवन समाज और देश के लिए उपयोगी बनाने का संदेश दिया, 

रतलाम,

20/Nov/2021,

मुख्यमंत्री  चौहान ने प्रदेश में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करने के अभियान में बच्चों से सहयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री चौहान ने उपस्थित बच्चों से कहा कि वे टीकाकरण के लिए सोशल मीडिया पर अपने संदेश डालें। बच्चों की अपील का लोगों पर भावनात्मक प्रभाव होता है,

रतलाम,

20/Nov/2021,

मुख्यमंत्री चौहान ने बाल चित्रकारों से संवाद किया। भोपाल की सुश्री रिमझिम दत्ता ने मुख्यमंत्री चौहान से कहा कि उनके स्कूल में कला तथा खेलकूद जैसी गतिविधियों के लिए सप्ताह में केवल आधा घंटे का समय होता है। रिमझिम ने मुख्यमंत्री चौहान से इसे बढ़ाने की आवश्यकता बताई। मुख्यमंत्री  चौहान ने भोपाल की सुश्री गौरी बिजरोनिया से कहा कि कोरोना काल में स्कूल के वातावरण से वंचित रहने की बच्चों की तकलीफ को देखते हुए ही स्कूल पुन: शुरू किए गए हैं, पर बच्चे मास्क लगाना नहीं छोड़ें,

रतलाम,

20/Nov/2021,

यूनिसेफ की मध्यप्रदेश चीफ सुश्री मार्गरेट ग्वाड़ा ने मुख्यमंत्री चौहान द्वारा महिला सशक्तीकरण और विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जारी प्रयासों की सराहना की। सुश्री ग्वाड़ा ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा के लिए विकसित की गई व्यवस्था प्रभावी है,

रतलाम,

20/Nov/2021,

यूनीसेफ के सहयोग से चाइल्ड राइट्स ऑब्जेर्वेटरी मध्यप्रदेश इस बात की पैरवी करती है कि बच्चों के मत को भी सुना जाए और उन्हें नीति निर्माण व कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जाए। यूनीसेफ तथा चाइल्ड राइट्स ऑब्जेर्वेटरी ने प्रदेश के 25 जिलों के बच्चों की वर्कशॉप कर यह कैलेण्डर विकसित किया। कैलेण्डर में इन्हीं बच्चों द्वारा निर्मित चित्र हैं। कोरोना काल में चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी ने प्रदेश के बच्चों की मदद की दृष्टि से उन्हें कला से जोड़ा। ऑनलाइन कार्यशाला के माध्यम से चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया और बच्चों को चित्रों के माध्यम से अपने मन की बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया। कोरोना काल में प्रभावित हुए बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के अधिकार तथा बच्चों द्वारा उनकी स्वयं की परिस्थिति, मनोदशा और सोच पर आधारित चित्रों को 2022 के कैलेण्डर में शामिल किया गया है। यह कैलेंडर “चिल्ड्रन फर्स्ट” के नाम से संयोजित किया गया है,

रतलाम,

20/Nov/2021,

कैलेण्डर में भोपाल की गौरी बिजरोनिया, भोपाल के आर्यन दिवाकर, रिमझिम दत्ता, रानी परस्ते, पंकज यादव, तन्मयी मिश्रा, ग्वालियर की सृष्टि राजपूत, इंदौर की वेदही सिंह, उज्जैन की जफिरा कबीर खान, रायसेन के विजय कुशवाह, छतरपुर की आस्था जैन और भिण्ड के नवनीत सिंह के चित्र सम्मिलित किए गए हैं,

रतलाम,

20/Nov/2021,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हनुवंतिया सिंगापुर के सेंटोसा आइलैण्ड जैसा सुंदर है। सेंटोसा आइलैण्ड के भ्रमण के दौरान ही उन्हें हनुवंतिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की प्रेरणा मिली थी। यहाँ का गहरा नीला पानी समंदर जैसा है। ऐसा दृश्य देखने को शहरवासी तरसते हैं। आज मध्यप्रदेश पर्यटन में हनुवंतिया का विशेष स्थान है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हनुवंतिया में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ स्कूबा डायविंग, ज्वाय राइड, हॉट एयर बैलून आदि प्रारंभ की जायेंगी। पर्यटक हेलीकॉप्टर में बैठने का आनंद भी ले सकेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने आज खण्डवा जिले के पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल-महोत्सव 2021-22 का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री  चौहान ने स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश को मिले पुरस्कारों के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी। स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार पाँचवीं बार देश में प्रथम रहा है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों ने भी स्वच्छता में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। 25 हजार जनसंख्या वाले कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में मूंदी के देश में प्रथम आने पर मुख्यमंत्री चौहान ने बधाई दी मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि निमाड़ क्षेत्र जनजातीय नायकों टंट्या भील, भीमा नायक, खज्या नायक आदि की गौरव गाथा कहता है। टंट्या मामा ने यहाँ जन्म लिया। उनके कड़े यहाँ रखे हैं। प्रदेश में टंट्या मामा का बलिदान दिवस 4 दिसम्बर को पातालपानी में मनाया जायेगा। इसके पूर्व उनके जन्म-स्थान खण्डवा जिले की पंधाना तहसील के बडदा ग्राम से उनकी पावन मिट्टी का कलश लेकर यात्रा निकाली जायेगी, जो 4 दिसम्बर को पातालपानी में संपन्न होगी। मुख्यमंत्री  चौहान ने प्रमुख सचिव संस्कृति शुक्ला को निर्देश दिये कि हनुवंतिया में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर एक प्रदर्शनी लगाई जाये, जो हमारे देश भक्तों की गौरव गाथा प्रदर्शित करे मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि पर्यटन विभाग पर्यटन के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहा है। पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित होते हैं। प्रदेश में पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जायेगा। ग्रामीण पर्यटन भी प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने वन मंत्री विजय शाह की माँग पर चारखेड़ा में बर्ड वॉच सेंटर तथा नाइट सफारी शुरू किये जाने के निर्देश भी दिये मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि किसी भी वर्ग की आजीविका प्रभावित न हो, इस उद्देश्य से प्रदेश में कोरोना संबंधी सारे प्रतिबंध समाप्त कर दिये गये हैं। प्रतिबंध हटने के बावजूद भी हमें सभी सावधानियाँ बरतनी होगी। सभी कोरोना वैक्सीन के दो डोज आवश्यक रूप से लगवा लें वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि हनुवंतिया क्षेत्र में नर्मदा नदी के विभिन्न टापुओं का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जायेगा। चारखेड़ा में बर्ड वॉचिंग सेंटर एवं नाइट सफारी प्रारंभ किये जा सकते हैं। संत सिंगाजी तीर्थ-स्थल के लिये नाव चलाई जायेगी। यहाँ पानी पर हवाई जहाज उतरने की व्यवस्था कर हवाई सेवा भी प्रारंभ की जा सकती है प्रारंभ में प्रमुख सचिव संस्कृति, पर्यटन एवं जनसम्पर्क  शिव शेखर शुक्ला ने जल-महोत्सव की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं विधायक श्री नारायण पटेल ने भी संबोधन दिया,

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …