Breaking News

रतलाम जिले के सैलाना थाने के ग्राम देव रूंडा में गायब लक्ष्मण और उसके दो पुत्रों की सूचना पर पुलिस बल गांव पहुंची,

रतलाम,

08/Nov/2021,

रतलाम जिले के सैलाना थाने के ग्राम देव रूंडा में विगत रात्रि से गायब लक्ष्मण भाबर और उसके दो पुत्रों के संबंध में सूचना पर पुलिस बल तथा फॉरेंसिक टीम गांव पहुंची और कुए से तीनों के शव निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि मामले की विवेचना के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है पुलिस द्वारा जांच जारी है संदेहियो से पूछताछ की जा रही है शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा, 

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …